लाइव न्यूज़ :

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह ने विधायकों की खरीद-फरोख्त वाले ऑडियो को बताया फर्जी, जानें क्या है 'ऑडियो टेप' विवाद, जिसपर मचा है घमासान

By पल्लवी कुमारी | Updated: July 17, 2020 12:28 IST

Rajasthan politics: राजस्थान में सियासी उठापठक के बीच गुरुवार (16 जुलाई) की शाम अचानक से तीन ऑडियो क्लिप वायरल हुए। जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि उसमें अशोक गहलोत सरकार गिराने के लिए विधायकों से डील की जा रही है। दावा यह भी किया गया है कि ऑडियो टेप में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को भी सुना जा सकता है।

Open in App
ठळक मुद्देस्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के एडीजी अशोक राठौर ने कहा, कल वायरल हुई ऑडियो को लेकर दो FIR दर्ज की गई है। राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा है, अशोक गहलोत सरकार के पास अगर बहुमत है ​तो तिगड़म क्यों। वायरल ऑडियो टेप को लेकर कांग्रेस ने विधायक भंवरलाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह शुक्रवार को निलंबित कर दिया है। 

नई दिल्ली: राजस्थान (Rajasthan) में जारी सियासी संकट के बीच केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Union Minister, Gajendra Singh Shekhawat) ने कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए कहा है कि वह किसी भी जांच का सामना करने के लिए तैयार है। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर कांग्रेस ने वायरल ऑडियो क्लिप (Viral Audio) को आधार बनाकर विधायकों की  खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया है। जिसपर गजेंद्र सिंह शेखावत ने जवाब देते हुए कहा है कि जिस कथित 'ऑडियो टेप' की कांग्रेस ने बात की है, वह फर्जी है। 

गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, ''मैं किसी भी जांच का सामना करने के लिए तैयार हूं। ऑडियो में मेरी आवाज नहीं है।'' 'ऑडियो टेप' के आधार पर कांग्रेस ने शुक्रवार (17 जुलाई) ऑडियो टेप की सच्चाई की जांच होने तक कांग्रेस विधायक भंवरलाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है। 

Rajasthan politics: कांग्रेस ने क्या-क्या आरोप लगाए हैं केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर? 

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, कल (16 जुलाई) सनसनीखेज वह चौंकाने वाले ऑडियो मीडिया के माध्यम से सामने आए। इनमें तथाकथित तौर से भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत जी, कांग्रेस विधायक भंवरलाल शर्मा औप भाजपा नेता संजय जैन जी की तथा कथित बातचीत सामने आई। बीजेपी मंत्री राजस्थान सरकार गिराने का षड़यंत्र कर रहे हैं।  

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला कहा है, हमारी मांग है प्रथम दृष्टि से राजस्थान की कांग्रेस सरकार गिराने की साजिश में शामिल केंद्रीय कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप द्वारा एफआईआर दर्ज की जाए और फौरन गिरफ्तारी हो। इस मामले की जांच भी की जाए।  

कांग्रेस ने कहा, राजस्थान में विधायकों की खरीद फरोख्त की साजिश का पर्दाफाश हुआ है। राजस्थान सरकार गिराने का घिनौना षडयंत्र बेनकाब हुआ। बीजेपी ‘जनमत का अपहरण’और ‘प्रजातंत्र का चीरहरण’कर रही है। बीजेपी चीन और कोरोना से से लड़ने की बजाय ‘सत्ता लूटने’ में लगी है। 

जानें क्या है वायरल ऑडियो क्लिप (Viral Audio) का पूरा विवाद, जिसपर इतना घमासान मचा हुआ है? 

राजस्थान के सियासी ड्रामे के बीच 3 ऑडियो क्लिप गुरुवार (16 जुलाई) की शाम से वायरल हो रहे हैं। सबसे ज्यादा ये व्हाट्सएप पर फॉरवर्ड किया गया है। इन तीन ऑडियो में एक ऑडियो एक मिनट 37 सेकेंड का है। वहीं दूसरा 2 मिनट का है और तीसरा ऑडियो छह मिनट 18 सेकेंड का है। ऑडियो में हिंदी, अंग्रेजी और मारवाड़ी में बात की जा रही है। हालांकि इस ऑडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं हो पाई है। तीनों ऑडियो क्लिप जो वायरल हुए हैं,  उसको लेकर दावा किया जा रहा है कि उसमें अशोक गहलोत सरकार को गिराने के लिए विधायकों से डील की जा रही है।

राजस्थान सरकार के ओएसडी लोकेश शर्मा ने इन ऑडिया क्लिप को वायरल किया है। जिसके बाद दावा किया है कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह जयपुर के संजय जैन (कथित बिचौलिया) के जरिए कांग्रेस विधायक भंवरलाल शर्मा के संपर्क में हैं। 

ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद राजस्थान पुलिस ने संजय जैन नाम के कथित बिचौलिए को गिरफ्तार कर लिया है। संजय जैन पर खरीद फरोख्त में शामिल होने का आरोप है।

राजस्थान कांग्रेस के मुख्य ​व्हिप महेश जोशी ने कहा, मैंने स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप में इसकी (ऑडियो टेप) शिकायत की है कि इसकी नियमानुसार जांच हो और जांच के आधार पर कार्रवाई हो, मुकदमा दर्ज हो। 

स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) के एडीजी अशोक राठौर ने कहा, कल वायरल हुई ऑडियो को लेकर महेश जोशी ने दो शिकायत की थीं, IPC की धारा 124 ए और 120 बी के तहत एफआईआर दर्ज की गई हैं। हम ऑडियो में हुई बातचीत की सच्चाई की जांच करेंगे।  संजय जैन से कल पूछताछ की गई थी, उन्हें आज भी बुलाया गया। अभी हम उनसे कुछ तथ्यों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।

राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा है, कुर्सी का मोह, कुर्सी बचाने की फिक्र कैसी होती है ये कोई अशोक गहलोत से सीखे। बड़ा अजीब नजारा था कि अपना घर टूटता देख कोई विक्ट्री का साइन बनाए। बड़ी विचित्र बात है कि आपसी लड़ाई का मोहरा बीजेपी को बताया जाए। सरकार के पास अगर बहुमत है ​तो तिगड़म क्यों। 

टॅग्स :गजेंद्र सिंह शेखावतभारतीय राष्ट्रीय कांग्रेसकांग्रेसअशोक गहलोतभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)सचिन पायलट
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारतबिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद पार्टी के अंदर एक बार फिर शुरू हो गया है 'एकला चलो' की रणनीति पर गंभीर मंथन

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा