महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने जिम खोलने की मांग की, उद्धव ठाकरे को लिखा पत्र
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 13, 2020 21:33 IST2020-08-13T21:33:07+5:302020-08-13T21:33:07+5:30
भारत में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में ही सामने आए है.

देवेंद्र फड़नवीस (फाइल फोटो)
महाराष्ट्र के नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फड़नवीस ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर जिम फिर से खोलने का अनुरोध किया है। पत्र में उन्होंने लिखा, "जब आपने शराब की दुकानों को खुलने की अनुमति दी तो फिर जिम क्यों नहीं। राज्य की वित्तीय स्थिति में सुधार करना जरूरी है लेकिन ऐसे समय में हेल्थ ज्यादा महत्वपूर्ण है।"
कोरोना वायरस संक्रमण के 11,813 नए मामले
महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 11,813 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 5,60,126 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
महाराष्ट्र के नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने CM उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर जिम फिर से खोलने का अनुरोध किया। पत्र, "जब आपने शराब की दुकानों को खुलने की अनुमति दी तो फिर जिम क्यों नहीं। राज्य की वित्तीय स्थिति में सुधार करना जरूरी है लेकिन ऐसे समय में हेल्थ ज्यादा महत्वपूर्ण है।" pic.twitter.com/YyZqGqQiAy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 13, 2020
विभाग ने कहा कि कोविड-19 से 413 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 19,063 हो गई। विभाग की ओर से जारी वक्तव्य के अनुसार बृहस्पतिवार को 9,115 मरीज ठीक हो गए। वर्तमान में राज्य में 1,49,798 मरीज उपचाराधीन हैं। विभाग ने कहा कि अब तक महाराष्ट्र में कोविड-19 के 3,90,948 मरीज ठीक हो चुके हैं और 29,76,090 लोगों की जांच की जा चुकी है।