जिग्नेश मेवाणी का कर्नाटक के युवाओं से अपील, PM मोदी की रैली में कुर्सी उछाले, FIR दर्ज

By भारती द्विवेदी | Published: April 6, 2018 10:51 PM2018-04-06T22:51:24+5:302018-04-06T22:51:24+5:30

जिग्नेश मेवाणी ने दलति वोटरों से भी अपील की है कि वो भाजपा को वोट ना दें।

FIR lodges against Jignesh Mevani for his speech in Chitradurga Karnataka | जिग्नेश मेवाणी का कर्नाटक के युवाओं से अपील, PM मोदी की रैली में कुर्सी उछाले, FIR दर्ज

जिग्नेश मेवाणी का कर्नाटक के युवाओं से अपील, PM मोदी की रैली में कुर्सी उछाले, FIR दर्ज

नई दिल्ली, 6 अप्रैल: गुजरात के वड़गाम से निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी पर कर्नाटक के चित्रदुर्ग में एफआईआर दर्ज हुआ है। जिग्नेश पर ये एफआईआर चित्रदुर्ग के भाजपा जिला प्रभारी ने किया है। वहीं भाजपा ने जिग्नेश मेवाणी के खिलाफ इलेक्शन कमीशन कंप्लेन दर्ज कराया है। जिग्नेश पर ये मामला दर्ज एक भाषण को लेकर हुआ है, जहां जिग्नेश ने युवाओं से कह रहे थे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को खराब करें।


दरअसल जिग्नेश कर्नाटक के चित्रदुर्ग में एक सभा को संबोधित कर रहे थे। सभा को संबोधित करते हुए जिग्नेश ने युवाओं से अपील करते हुए कहा- 'कर्नाटक के युवाओं का इस समय सबसे बड़ा रोल ये हो सकता है कि 15 तारीख को जब पहली बार मोदी जी चुनावी कैंपेन के लिए बेंगलुरू में आए तो युवा उनके कार्यक्रम में घुसकर कुर्सियों को उछाले। और उनके कार्यक्रम को डिस्टर्ब करें। फिर पूछें कि दो करोड़ रोजगार का क्या हुआ? उसके बाद जवाब ना मिले तो कहें कि आराम से हिमालय में जाकर सो जाओ और वहां पर राम जी का मंदिर है, पकड़कर घंटा बजाओ।'

जिग्नेश मेवाणी ने क्या कहा है, आप भी सुनिए


Web Title: FIR lodges against Jignesh Mevani for his speech in Chitradurga Karnataka

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे