डाटा लीक मामला: राहुल गांधी बोले- पीएम मोदी अपनी आधिकारिक एप से सारा डेटा अमेरिकी दोस्तों को देते हैं
By कोमल बड़ोदेकर | Updated: March 25, 2018 13:42 IST2018-03-25T11:33:51+5:302018-03-25T13:42:24+5:30
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने डाटा लीक मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा।

डाटा लीक मामला: राहुल गांधी बोले- पीएम मोदी अपनी आधिकारिक एप से सारा डेटा अमेरिकी दोस्तों को देते हैं
नई दिल्ली, 25 मार्च। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है लेकिन इस बार 'डाटा लीक' में जिस अंदाज से राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा वह पहले से काफी अलग है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, नमस्कार... मेरा नाम नरेंद्र मोदी है। मैं भारत का प्रधानमंत्री हूं। जब आप मेरी आधिकारिक एप्प के लिए साइन अप करते हैं तो मैं आपका सारा डाटा अपने अमेरिकी कंपनियों के दोस्तों को देता हूं।
इतना ही नहीं राहुल गांधी ने इस बात के लिए मीडिया पर भी जमकर निशाना साधा, उन्होंने इस ट्वीट के आखिर में कहा, मैं मीडिया को भी धन्यवाद देता हूं। जो हमेशा से इस खबर को दबाने के लिए बेहतर काम कर रहे हैं।
Hi! My name is Narendra Modi. I am India's Prime Minister. When you sign up for my official App, I give all your data to my friends in American companies.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 25, 2018
Ps. Thanks mainstream media, you're doing a great job of burying this critical story, as always.https://t.co/IZYzkuH1ZH
वहीं रामनवमी के मौके पर राहुल गांधी ने देशवासियों को ट्विटर पर बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा, सभी देशवासियों को राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
सभी देशवासियों को राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 25, 2018
बता दें कि इससे पहले डाटा लीक मामले में राहुल गांधी नें मोदी सरकार पर ट्वीट कर निशाना साधते हुए कहा था कि, 39 भारतीयों की मौत के मामले में मोदी सरकार द्वारा कहे गए झूठ से उनकी जमकर किरकिरी हो रही है और यह उनके लिए एक बड़ी समस्या है। इसके लिए सरकार ने समाधान खोजा है कि चोरी हुए डाटा की सेवाएं कांग्रेस ने ली है।
राहुल गांधी ने कहा था कि, डाटा चोरी की सेवाएं लेने का मामला सरकार द्वारा मीडिया में उछाला जाता है और राडार से 39 भारतीयों की मौत का मुख्य मुद्दा पूरी तरह साफ हो जाता है। सरकार 39 भारतीयों की मौत के मामले को दबाने के लिए डाटा चोरी का मामला उछाल रही है।