डाटा लीक मामला: राहुल गांधी बोले- पीएम मोदी अपनी आधिकारिक एप से सारा डेटा अमेरिकी दोस्तों को देते हैं

By कोमल बड़ोदेकर | Updated: March 25, 2018 13:42 IST2018-03-25T11:33:51+5:302018-03-25T13:42:24+5:30

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने डाटा लीक मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा।

facebook data leak case: Rahul gandhi targets prime minister narendra modi and media on twitter | डाटा लीक मामला: राहुल गांधी बोले- पीएम मोदी अपनी आधिकारिक एप से सारा डेटा अमेरिकी दोस्तों को देते हैं

डाटा लीक मामला: राहुल गांधी बोले- पीएम मोदी अपनी आधिकारिक एप से सारा डेटा अमेरिकी दोस्तों को देते हैं

नई दिल्ली, 25 मार्च। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है लेकिन इस बार 'डाटा लीक' में जिस अंदाज से राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा वह पहले से काफी अलग है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, नमस्कार... मेरा नाम नरेंद्र मोदी है। मैं भारत का प्रधानमंत्री हूं। जब आप मेरी आधिकारिक एप्प के लिए साइन अप करते हैं तो मैं आपका सारा डाटा अपने अमेरिकी कंपनियों के दोस्तों को देता हूं। 

इतना ही नहीं राहुल गांधी ने इस बात के लिए मीडिया पर भी जमकर निशाना साधा, उन्होंने इस ट्वीट के आखिर में कहा, मैं मीडिया को भी धन्यवाद देता हूं। जो हमेशा से इस खबर को दबाने के लिए बेहतर काम कर रहे हैं। 


वहीं रामनवमी के मौके पर राहुल गांधी ने देशवासियों को ट्विटर पर बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा, सभी देशवासियों को राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं।



बता दें कि इससे पहले डाटा लीक मामले में राहुल गांधी नें मोदी सरकार पर ट्वीट कर निशाना साधते हुए कहा था कि, 39 भारतीयों की मौत के मामले में मोदी सरकार द्वारा कहे गए झूठ से उनकी जमकर किरकिरी हो रही है और यह उनके लिए एक बड़ी समस्या है। इसके लिए सरकार ने समाधान खोजा है कि चोरी हुए डाटा की सेवाएं कांग्रेस ने ली है।

राहुल गांधी ने कहा था कि, डाटा चोरी की सेवाएं लेने का मामला सरकार द्वारा मीडिया में उछाला जाता है और राडार से 39 भारतीयों की मौत का मुख्य मुद्दा पूरी तरह साफ हो जाता है। सरकार 39 भारतीयों की मौत के मामले को दबाने के लिए डाटा चोरी का मामला उछाल रही है।

Web Title: facebook data leak case: Rahul gandhi targets prime minister narendra modi and media on twitter

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे