पूरा वेतन देने के लिए तैयार हैं तृणमूल के सांसद, पीएम के साथ बैठक में टीएमसी ने कहा- न रोकी जाए सांसद विकास निधि

By भाषा | Updated: April 8, 2020 18:51 IST2020-04-08T18:51:16+5:302020-04-08T18:51:16+5:30

पूरे देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 5000 के पार पहुंच गई है और 149 लोग इस महामारी के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं।

Don't stop MPLAD funds, ready to give away full salary: TMC at meeting with PM Narendra Modi | पूरा वेतन देने के लिए तैयार हैं तृणमूल के सांसद, पीएम के साथ बैठक में टीएमसी ने कहा- न रोकी जाए सांसद विकास निधि

टीएमसी नेता सुदीप बंदोपाध्याय ने कहा कि हम अपना पूरा वेतन देने के लिए तैयार हैं। (फाइल फोटो)

Highlightsतृणमूल कांग्रेस ने पीएम मोदी से सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि पर रोक नहीं लगाने का अनुरोध किया।टीएमसी नेता सुदीप बंदोपाध्याय ने इससे जमीनी स्तर पर विकास कार्यों पर असर पड़ेगा।

कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता सुदीप बंदोपाध्याय ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि (एमपीलैड) पर रोक नहीं लगाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि इससे जमीनी स्तर पर विकास कार्यों पर असर पड़ेगा।

लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता बंदोपाध्याय ने वीडियो कांफ्रेंस के दौरान प्रधानमंत्री से बात की। प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को लोकसभा एवं राज्यसभा में विपक्ष समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक की और कोरोना वायरस के कारण देश में उत्पन्न स्थिति और कोविड-19 का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर चर्चा की।

बंदोपाध्याय ने कहा, ‘‘मैं प्रधानमंत्री से अनुरोध करता हूं कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मांग के अनुसार राज्य को 25 हजार करोड़ रुपये का वित्तीय पैकेज दिया जाये। मैंने उनसे एमपीलैड निधि को स्थगित नहीं किये जाने का भी अनुरोध किया और उनसे कहा कि हम अपना पूरा वेतन देने के लिए तैयार हैं।’’

उन्होंने कहा कि एमपीलैड निधि से जमीनी स्तर पर विकास करने के लिए जनप्रतिधिनियों को मदद मिलती है और इसे नहीं रोका जाना चाहिए। तृणमूल कांग्रेस ने इससे पहले कहा था कि वह प्रधानमंत्री के साथ बुधवार को होने वाली बैठक में शामिल नहीं होगी, लेकिन बाद में उसने अपना फैसला बदल लिया।

हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन के निर्यात पर बंदोपाध्याय ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस ने अपनी राय रखी कि यह दवा अन्य देशों को तभी दी जानी चाहिए जब यह सुनिश्चित कर लिया जाये कि भारत के पास, इसका अपनी जरूरत के अनुसार पूरा भंडार है।

Web Title: Don't stop MPLAD funds, ready to give away full salary: TMC at meeting with PM Narendra Modi

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे