महाराष्ट्र मंत्रिमंडल विस्तार में असंतोष, कांग्रेस विधायक थोप्टे नाखुश, 20 पार्षदों ने इस्तीफा दिया

By भाषा | Updated: December 31, 2019 12:30 IST2019-12-30T18:01:26+5:302019-12-31T12:30:10+5:30

भोर से पार्टी के एक नेता ने कहा कि कांग्रेस के सभी 20 पार्षदों ने पूर्व मंत्री अनंतराव थोप्टे के पुत्र संग्राम थोप्टे के समर्थन में इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने मुंबई में पार्टी के बड़े नेताओं को अपने त्यागपत्र सौंप दिये हैं।

Dissatisfaction in cabinet expansion, Congress MLA Thopte unhappy, 20 councilors resign | महाराष्ट्र मंत्रिमंडल विस्तार में असंतोष, कांग्रेस विधायक थोप्टे नाखुश, 20 पार्षदों ने इस्तीफा दिया

उद्धव ठाकरे मंत्रिमंडल विस्तार में जगह नहीं मिलने पर सोमवार को उनके समर्थकों ने प्रदर्शन किया।

Highlightsसंग्राम थोप्टे ने इसपर कोई टिप्पणी नहीं की।36 विधायकों ने मंत्रिपद की शपथ ली। इनमें राकांपा के 13 मंत्री, शिवसेना के 13 और कांग्रेस के 10 मंत्री हैं। 

महाराष्ट्र के पुणे जिले के भोर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक संग्राम थोप्टे को उद्धव ठाकरे मंत्रिमंडल विस्तार में जगह नहीं मिलने पर सोमवार को उनके समर्थकों ने प्रदर्शन किया।

भोर से पार्टी के एक नेता ने कहा कि कांग्रेस के सभी 20 पार्षदों ने पूर्व मंत्री अनंतराव थोप्टे के पुत्र संग्राम थोप्टे के समर्थन में इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने मुंबई में पार्टी के बड़े नेताओं को अपने त्यागपत्र सौंप दिये हैं। हालांकि संग्राम थोप्टे ने इसपर कोई टिप्पणी नहीं की।

इससे पहले दिन में 36 विधायकों ने मंत्रिपद की शपथ ली। इनमें राकांपा के 13 मंत्री, शिवसेना के 13 और कांग्रेस के 10 मंत्री हैं। 

Web Title: Dissatisfaction in cabinet expansion, Congress MLA Thopte unhappy, 20 councilors resign

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे