लाइव न्यूज़ :

दिल्ली हिंसाः कपिल मिश्रा बोले, ताहिर हुसैन पर कोई नहीं बोल रहा है, मुझे आतंकवादी और विलेन कहा जा रहा है

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 27, 2020 18:17 IST

कपिल मिश्रा ने कहा कि मुझे आतंकवादी कहा जा रहा है, मुझे विलेन कहा जा रहा है। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ताहिर के मुद्दे पर कुछ बोल नहीं रही हैं। मेरे बयान में कुछ भड़काऊ नहीं था, उसमें हिंसा की कोई बात नहीं थी। हिंसा बंद होनी चाहिए।

Open in App
ठळक मुद्देजो देश को विभाजित करने की बात कर रहे हैं या जिनके छत पर पेट्रोल बम पाए गए थे।कपिल मिश्रा के बयान पर भाजपा नेता गौतम गंभीर ने भी आलोचना की थी।

भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने दिल्ली हिंसा पर कहा कि मुझे बदनाम किया जा रहा है। असली दोषी कोई और है। कांग्रेस और आप के लोग अपने नेता का बचाव कर रहे हैं। 

कपिल मिश्रा ने कहा कि मुझे आतंकवादी कहा जा रहा है, मुझे विलेन कहा जा रहा है। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ताहिर के मुद्दे पर कुछ बोल नहीं रही हैं। मेरे बयान में कुछ भड़काऊ नहीं था, उसमें हिंसा की कोई बात नहीं थी। हिंसा बंद होनी चाहिए। जिसके घर से हिंसा हो रही है, उनसे सवाल पूछने की जगह, रास्ता खोलने का निवेदन करने वाले को निशाना बनाया जा रहा है।

मिश्रा ने कहा कि उन लोगों से कोई सवाल नहीं पूछा जा रहा है, जो देश को विभाजित करने की बात कर रहे हैं या जिनके छत पर पेट्रोल बम पाए गए थे। लेकिन जिस व्यक्ति ने केवल सड़क के लिए अनुरोध किया था उसे साफ कर दिया गया, क्योंकि इससे 35 लाख लोगों को असुविधा हो रही थी, जिसे आतंकवादी कहा जा रहा है।

कपिल मिश्रा के बयान पर भाजपा नेता गौतम गंभीर ने भी आलोचना की थी। पूर्वी दिल्ली से भाजपा के सांसद गौतम गंभीर ने राष्ट्रीय राजधानी में सीएए को लेकर हुई हिंसा की निंदा करते हुए कहा था कि, ‘चाहे कपिल मिश्रा हो या कोई और’ भड़काऊ भाषण देने वाले पार्टी के हर सदस्य के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।

Kapil Mishra, BJP: No question is being asked to people who are talking about dividing country or those on whose terrace petrol bombs were found. But someone who only requested for road to be cleared as it was causing inconvenience to 35 lakh people is being called a terrorist. pic.twitter.com/g4N5tXsu7y

— ANI (@ANI) February 27, 2020

सांसद ने संशोधित नागरिका कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों से भी हिंसा में शामिल नहीं होने और सरकार से बात करने की अपील की। गंभीर ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ चाहे जो भी हो, चाहे किसी भी पार्टी का हो, चाहे कपिल मिश्रा हो या कोई और, जो भी भड़काऊ भाषण दे उसके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।’’

मिश्रा ने गत रविवार को जाफराबाद इलाके में मौजपुर चौक पर सीएए के समर्थकों का नेतृत्व किया था, जिसके बाद यहां सीएए समर्थक और विरोधी समूहों में हिंसा भड़की। मिश्रा ने हाल ही में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ा था।

गौरतलब है कि दिल्ली के जाफराबाद और मौजपुर में सोमवार को संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) का समर्थन करने वाले और विरोध करने वाले समूहों के बीच संघर्ष हो गया। प्रदर्शनकारियों ने कई घरों, दुकानों तथा वाहनों में आग लगा दी और एक-दूसरे पर पथराव किया था।

 

टॅग्स :दिल्ली हिंसाजाफराबाद हिंसाकैब प्रोटेस्टकपिल मिश्रभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)कांग्रेसआम आदमी पार्टी
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा