राशन कार्ड जारी करने में दिल्ली सरकार ने बांग्लादेशियों, रोहिंग्याओं का पक्ष लिया: भाजपा

By भाषा | Published: July 24, 2020 05:28 AM2020-07-24T05:28:11+5:302020-07-24T05:28:11+5:30

दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष रामवीर बिधूड़ी ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार ने गरीबों के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का नाम बदलकर मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना शुरू की है।

Delhi government favors Bangladeshis, Rohingyas in issuing ration cards: BJP | राशन कार्ड जारी करने में दिल्ली सरकार ने बांग्लादेशियों, रोहिंग्याओं का पक्ष लिया: भाजपा

भाजपा का झंडा (फाइल फोटो)

Highlightsवरिष्ठ आप नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने BJP नेताओं की टिप्पणियों को ‘‘निरर्थक’’ करार दिया।गौतम गंभीर ने कहा कि पिछले छह साल में ‘‘किसी भी जरूरतमंद’’ को राशन कार्ड जारी नहीं किया गया।रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली सरकार को राजधानी में 10 लाख गरीबों को तत्काल राशन कार्ड उपलब्ध कराने चाहिए। 

नयी दिल्लीभाजपा सांसद गौतम गंभीर ने बृहस्पतिवार को कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवालदिल्ली में वही कर रहे हैं जो पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी ने किया। उन्होंने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी ने राशन कार्ड जारी करते समय वोट बैंक की राजनीति के लिए बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं का पक्ष लिया।

पूर्वी दिल्ली से सांसद गंभीर ने शहर में समस्याओं से निपटने में आप सरकार की ‘‘गंभीरता’’ पर सवाल उठाया और आरोप लगाया कि राष्ट्रीय राजधानी में जलजमाव पर चर्चा करने वाली नगर विकास समिति की बैठक से लोकनिर्माण विभाग के अधिकारी अनुपस्थित थे।

गंभीर और दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष रामवीर बिधूड़ी ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार ने गरीबों के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का नाम बदलकर मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना शुरू की है। वरिष्ठ आप नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने गंभीर की टिप्पणियों को ‘‘निरर्थक’’ करार दिया और आरोप लगाया कि वह संसद की स्थायी समिति की बैठक में लोकनिर्माण विभाग की अनुपस्थिति के मुद्दे पर झूठ बोल रहे हैं।

सिंह ने गंभीर को टि्वटर पर जवाब देते हुए कहा कि वह झूठ बोल रहे हैं क्योंकि लोकनिर्माण विभाग को बैठक में आमंत्रित नहीं किया गया। गंभीर ने कहा कि पिछले छह साल में ‘‘किसी भी जरूरतमंद’’ को राशन कार्ड जारी नहीं किया गया और महामारी के दौरान प्रवासी मजदूर राशन न मिलने की वजह से दिल्ली छोड़कर चले गए।

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘जब बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं को राशन कार्ड बांटे जाते हैं तो आप सबसे आगे रहती है क्योंकि वह वोट बैंक की राजनीति करना चाहती है। बंगाल में ममता बनर्जी जो कर रही हैं, वही दिल्ली में केजरीवाल कर रहे हैं।’’ वहीं, बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली सरकार को राजधानी में 10 लाख गरीबों को तत्काल राशन कार्ड उपलब्ध कराने चाहिए। 

Web Title: Delhi government favors Bangladeshis, Rohingyas in issuing ration cards: BJP

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे