दिल्ली: मुख्य सचिव अंशु प्रकाश की शिकायत पर AAP विधायकों के खिलाफ दर्ज हुई FIR

By कोमल बड़ोदेकर | Updated: February 20, 2018 20:19 IST2018-02-20T18:51:21+5:302018-02-20T20:19:17+5:30

नई दिल्ली, 20 फरवरी: दिल्ली के मुख्य सचिव और आम आदमी पार्टी के बीच हुईं खींचतान का मामला तूल प...

Delhi: FIR lodged against AAP MLAs on complaint of Chief Secretary Anshu Prakash | दिल्ली: मुख्य सचिव अंशु प्रकाश की शिकायत पर AAP विधायकों के खिलाफ दर्ज हुई FIR

दिल्ली: मुख्य सचिव अंशु प्रकाश की शिकायत पर AAP विधायकों के खिलाफ दर्ज हुई FIR

नई दिल्ली, 20 फरवरी: दिल्ली के मुख्य सचिव और आम आदमी पार्टी के बीच हुईं खींचतान का मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है। एक ओर जहां  आइएएस एसोसिएशन सरकार का विरोध कर रही है वहीं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है, लेकिन अब खबर है कि मुख्य सचिव अंशु प्रकाश की शिकायत के बाद आम आदमी पार्टी के विधायकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।  

पुलिस ने अमानतुल्लाह खां सहित अन्य विधायकों पर मारपीट, चोट पहुंचाने, सरकारी काम में बाधा डालने सहित कई अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। मामला बीती रात दिल्ली सचिवालय का है जहां कथित तौर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सामने आप विधायकों ने मुख्य सचिव के साथ बदसलूकी की, जिसके बाद से दिल्ली की राजनीति एक बार फिर गर्मा गई है। 


 आईएएस एसोसिएश जहां मुखर होकर आप विधायकों को विरोध कर रहा है वहीं बीजेपी और कांग्रेस को भी सीएम अरविंद केजरीवाल को घेरने का एक मौका मिल गया है। इससे पहले मुख्य सचिव अंशु प्रकाश मामले की शिकायत करने उपराज्यपाल के ऑफिस पहुंचे थे। जबकि आएएस एसोसिएशन बदसलूकी करने वाले आप विधायकों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं।

Web Title: Delhi: FIR lodged against AAP MLAs on complaint of Chief Secretary Anshu Prakash

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे