लाइव न्यूज़ :

COVID 19: प्रवासी मजदूरों के साथ जो कुछ हो रहा, वह हमारे समय की सबसे बड़ी मानव त्रासदी है: कांग्रेस

By भाषा | Updated: May 11, 2020 05:45 IST

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हमारे प्रवासी मजदूरों के साथ जो कुछ हो रहा है, वह शायद हमारे समय की सबसे बड़ी मानव त्रासदी है।’’ उन्होंने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा कि प्रवासी मजदूर कोविड-19 महामारी से सर्वाधिक प्रभावित हुए हैं क्योंकि उन्हें लॉकडाउन के लिये सिर्फ चार घंटे का वक्त दिया गया।

Open in App
ठळक मुद्देकांग्रेस ने कोरोना वायरस संकट के दौरान प्रवासी मजदूरों की हिफाजत करने का सरकार से अनुरोध करते हुए रविवार को कहा कि इन लोगों के साथ ‘जो कुछ हो रहा है, वह हमारे समय की शायद सबसे बड़ी मानव त्रासदी है।’ कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि प्रवासी मजदूरों की दुर्दशा को देखते हुए सरकार को उन्हें बचाना चाहिए क्योंकि उन लोगों के पास घर पहुंचने के लिये सैकड़ों किमी पैदल चलने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है।

कांग्रेस ने कोरोना वायरस संकट के दौरान प्रवासी मजदूरों की हिफाजत करने का सरकार से अनुरोध करते हुए रविवार को कहा कि इन लोगों के साथ ‘जो कुछ हो रहा है, वह हमारे समय की शायद सबसे बड़ी मानव त्रासदी है।’ कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि प्रवासी मजदूरों की दुर्दशा को देखते हुए सरकार को उन्हें बचाना चाहिए क्योंकि उन लोगों के पास घर पहुंचने के लिये सैकड़ों किमी पैदल चलने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है।

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये लागू लॉकडाउन के करीब 50 दिनों में हम बगैर जूते चप्पल पहने और बगैर भोजन के अपने घरों के लिये पैदल चलते लोगों की तस्वीरें देख रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं, छोटे बच्चों, ट्रक पर सवार लोगों, घर (अपने राज्य) लौटने के दौरान पटरियों पर (महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में) मालगाड़ी की चपेट में आने से प्रवासी मजदूरों की मौत होने का दृश्य बहुत चिंतित करने वाला है।

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हमारे प्रवासी मजदूरों के साथ जो कुछ हो रहा है, वह शायद हमारे समय की सबसे बड़ी मानव त्रासदी है।’’ उन्होंने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा कि प्रवासी मजदूर कोविड-19 महामारी से सर्वाधिक प्रभावित हुए हैं क्योंकि उन्हें लॉकडाउन के लिये सिर्फ चार घंटे का वक्त दिया गया।

कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रवासी मजदूरों को ‘‘जहां हैं, उन्हें वहीं’’ रहने के लिये मजबूर किया जा रहा है, जबकि उनकी नौकरी चली गई है और उनके पास भोजन के लिये पैसे नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘‘देश के विभिन्न हिस्सों में लाखों की संख्या में प्रवासी मजदूर फंसे हुए हैं, लेकिन उन्हें उनके घर पहुंचाने के लिये या उनकी हिफाजत के लिये कोई कदम नहीं उठाये गये। यहां तक कि आज भी हम यह देख रहे हैं कि उनमें से कई लोग पैदल ही घर लौट रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अपनी आंखों के ठीक सामने सबसे बड़ी मानव त्रासदी को देख कर हम भारतीय ठीक कैसे रह सकते हैं? आठ मई तक करीब 42 प्रवासी मजदूरों की मौत हुई, इसके लिये कौन जिम्मेदार है। ’’ कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि संकट के समय में यह सर्वाधिक ‘‘असंवेदनशील सरकार’’ है, जिसने बेरोजगार प्रवासी मजदूरों से ट्रेन टिकट का किराया वसूलने का फैसला किया।

उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा ने तुच्छ राजनीति करना जारी रखा है और रेल मंत्रालय तथा केंद्र सरकार ने कांग्रेस द्वारा पेशकश की गई मदद को रोकने की कोशिश की।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम सरकार से प्रवासी मजदूरों के लिये शीघ्र राहत उपाय करने की घोषणा करने का अनुरोध करते हैं।’’

सरकार के कदमों पर सवाल खड़े करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘सरकार प्रवासी मजदूरों के लिये कुछ क्यों नहीं कर रही है।’’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘सर्वाधिक प्रभावित लोगों के लिये धन का उपयोग करने के बजाय पीएम-केयर्स फंड को अलग-थलग क्यों रख दिया गया है? इसमें अब तक कितनी राशि एकत्र हुई है और इसका उपयोग कब किया जाएगा? प्रवासी मजदूरों की दशा को देखते हुए इस संवेदनहीन सरकार के जाग जाने और उन लोगों की रक्षा करने के लिये निर्णायक कार्य करने का यह वक्त है।’’

टॅग्स :कोरोना वायरससीओवीआईडी-19 इंडियाकांग्रेसलोकमत हिंदी समाचार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारतबिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद पार्टी के अंदर एक बार फिर शुरू हो गया है 'एकला चलो' की रणनीति पर गंभीर मंथन

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा