India Lockdown: सोनिया गांधी ने पीएम को लिखा पत्र, देश में आठ करोड़ कामगार, मनरेगा मजदूरों को 21 दिनों की मजदूरी का अग्रिम भुगतान हो
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 1, 2020 16:38 IST2020-04-01T16:38:42+5:302020-04-01T16:38:42+5:30
प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने यह भी कहा कि ग्रामीण भारत के आठ करोड़ कामगारों को तत्काल राहत देने की जरूरत है। उन्होंने कहा, ''फसलों की कटाई के इस मौसम में भी लाखों कृषि कामगार बेरोजगार हो गए हैं। ऐसे में बहुत सारे मजदूर वैकल्पिक रोजगार के लिए मनरेगा के तहत आ सकते हैं।''

ग्रामीण भारत के लोगों को राहत देने के लिए मनरेगा मजदूरों को 21 दिनों की मजदूरी का अग्रिम भुगतान किया जाए। (file photo)
नई दिल्लीः कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि कोरोना वायरस के संकट के कारण मुश्किल का सामना कर रहे ग्रामीण भारत के लोगों को राहत देने के लिए मनरेगा मजदूरों को 21 दिनों की मजदूरी का अग्रिम भुगतान किया जाए।
प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में सोनिया ने यह भी कहा कि ग्रामीण भारत के आठ करोड़ कामगारों को तत्काल राहत देने की जरूरत है। उन्होंने कहा, ''फसलों की कटाई के इस मौसम में भी लाखों कृषि कामगार बेरोजगार हो गए हैं। ऐसे में बहुत सारे मजदूर वैकल्पिक रोजगार के लिए मनरेगा के तहत आ सकते हैं।''
कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष ने कहा, ''ग्रामीण भारत में गरीबों को राहत देने की तत्काल जरूरत को ध्यान में रखते हुए सरकार मनरेगा के तहत पंजीकृत एवं सक्रिय कामगारों को 21 दिनों की मजदूरी का अग्रिम भुगतान करने पर विचार कर सकती है।''
उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत काम शुरू होने के बाद मजदूरी के इस अग्रिम भुगतान को समायोजित किया जा सकता है। सोनिया ने आग्रह किया कि ग्रामीण भारत के करीब आठ करोड़ कामगारों को मदद देने के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं।
Congress President Smt. Sonia Gandhi writes to PM Modi on the urgency of providing income to the rural poor & suggested that MGNREGA payment be made in advance. #ActNowSaveIndiapic.twitter.com/VpEscLiyHn
— Congress (@INCIndia) April 1, 2020