उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार यूपी में दिल्ली के लोगों का भरपूर ध्यान रखेगी। कोरोना वायरस से संक्रमण के खतरें के बीच विभिन्न राज्यों से मजदूरों और अन्य लोगों के पलायन की खबरों के बीच योगी ने ये पत्र लिखा है।
योगी आदित्यनाथ ने इस पत्र में साथ ही ये उम्मीद भी जताई कि दिल्ली की सरकार भी उत्तर प्रदेश के लोगों का विशेष ख्याल रखेगी और सभी जरूरी चीजें इन्हें मुहैया कराएगी। सीएम योगी ने केजरीवाल को दिल्ली के लिए तैनात दो अफसरों के फोन नंबर भी बताते हुए ये कहा कि यूपी सरकार से किसी भी तरह की सहायता के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता है।
योगी सरकार का दिल्ली की सरकार को ये पत्र इसलिए भी अहम है कि हाल में मजदूरों के पलायन को लेकर खूब राजनीति भी देखने को मिली है। एक दिन पहले ही दिल्ली के आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक राघव चड्ढा के खिलाफ नोएडा के एक थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। राघव चड्डा पर योगी आदित्यनाथ के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप है।
आरोप है कि पोस्ट में चड्ढा ने लिखा था कि दिल्ली से उत्तर प्रदेश जाने वाले लोगों को यूपी के मुख्यमंत्री दौड़ा-दौड़ा कर पिटवा रहे हैं। पोस्ट में लिखा गया था कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि तुम दिल्ली क्यों गए थे। शर्मा ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि ये ट्वीट चड्ढा की टाइमलाइन पर अब नहीं है और बताया जा रहा है कि इसे अब हटा दिया गया। वैसे इस कथित पोस्ट का स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
बताते चलें कि कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए देश भर में किये गए लॉकडाउन के बीच मजदूरों की मदद के लिए योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को मनरेगा योजना के तहत 27.5 लाख मजदूरों के बैंक अकाउंट में 611 करोड़ रुपये भी ट्रांसफर किये। साथ ही सीएम योगी ने कुछ मजदूरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात भी की।