UP Ki Taja Khabar: अखिलेश यादव का तंज- योगी आदित्यनाथ का कोरोना से लड़ने का 'आगरा मॉडल’ इसे वुहान न बना दे

By भाषा | Updated: April 27, 2020 13:21 IST2020-04-27T13:20:09+5:302020-04-27T13:21:46+5:30

Coronavirus: अखिलेश यादव ने ट्वीट कर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है। अखिलेश ने आगरा के महापौर नवीन जैन द्वारा मुख्यमंत्री योगी को लिखे गये पत्र का हवाला देते हुए कहा है कि आगरा मॉडल फेल हो गया है।

Coronavirus in Uttar Pradesh Akhilesh yadav says Yogi Adityanath Agra model has failed | UP Ki Taja Khabar: अखिलेश यादव का तंज- योगी आदित्यनाथ का कोरोना से लड़ने का 'आगरा मॉडल’ इसे वुहान न बना दे

अखिलेश यादव ने साधा योगी आदित्यनाथ पर निशाना (फाइल फोटो)

Highlightsआगरा में कोरोना की स्थिति पर अखिलेश यादव का सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंजआगरा के महापौर नवीन जैन के मुख्यमंत्री को लिखे पत्र पर अखिलेश यादव ने साधा निशाना

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को आरोप लगाया कि योगी का आगरा माडल विफल हो चुका है। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने ट्वीट किया, 'मुख्यमंत्री द्वारा बहुप्रचारित कोरोना वायरस से लड़ने का 'आगरा मॉडल’ महापौर के अनुसार असफल होकर आगरा को वुहान बना देगा।' 

उन्होंने कहा, 'न जांच, न दवाई, न अन्य बीमारियों के लिए सरकारी या निजी अस्पताल, न जीवन रक्षक किट और उस पर पृथक-वास केंद्रों की बदहाली प्राणांतक साबित हो रही है।' अखिलेश ने आगरा के महापौर नवीन जैन द्वारा मुख्यमंत्री योगी को लिखे गये पत्र का हवाला देते हुए यह बयान दिया।

इस पत्र में जैन ने मुख्यमंत्री से आगरा को बचाने का अनुरोध किया था । पत्र में जैन ने कहा था कि आगरा गंभीर समस्या के दौर से गुजर रहा है।

आगरा को बचाने के लिए बड़े फैसलों की आवश्यकता है क्योंकि यहां हालात काफी गंभीर हो गये हैं इसलिए 'मैं हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि मेरे आगरा को बचाइये, कृपया बचाइये ।' आगरा के महापौर की ओर से लिखे गये उक्त पत्र को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार को टवीट भी किया था । 

Web Title: Coronavirus in Uttar Pradesh Akhilesh yadav says Yogi Adityanath Agra model has failed

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे