लाइव न्यूज़ :

कोविड-19 महामारीः सीएम ममता ने लोगों की सेवा कर रहे पुलिसकर्मियों की प्रशंसा में गीत लिखा, 'आपको नमन, पुलिस दिवस, आपको नमन'

By भाषा | Updated: September 2, 2020 16:00 IST

मुख्यमंत्री से जुड़े करीबी सूत्रों ने बताया कि राज्य में एक सितंबर को मनाए जाने वाले पुलिस दिवस को ध्यान में रखते हुए ममता ने ''आपको नमन, पुलिस दिवस, आपको नमन'' गीत लिखा। राज्य की सूचना एवं सांस्कृतिक मामलों की राज्यमंत्री इंद्राणी सेन ने यह गीत गाया है।

Open in App
ठळक मुद्देकोविड-19 महामारी के दौरान लोगों की सेवा कर रहे पुलिस बल और उसके कर्मियों की प्रशंसा में एक गीत लिखा है।पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन के बाद राज्यव्यापी अवकाश के चलते कार्यक्रम को आठ सितंबर तक स्थगित कर दिया गया।पुलिस बल की जिम्मेदारियों और कोविड-19 महामारी के दौरान उन्होंने किस तरह लोगों की सेवा की है, इसका उल्लेख किया गया है।

कोलकाताःपश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोविड-19 महामारी के दौरान लोगों की सेवा कर रहे पुलिस बल और उसके कर्मियों की प्रशंसा में एक गीत लिखा है।

मुख्यमंत्री से जुड़े करीबी सूत्रों ने बताया कि राज्य में एक सितंबर को मनाए जाने वाले पुलिस दिवस को ध्यान में रखते हुए ममता ने ''आपको नमन, पुलिस दिवस, आपको नमन'' गीत लिखा। राज्य की सूचना एवं सांस्कृतिक मामलों की राज्यमंत्री इंद्राणी सेन ने यह गीत गाया है।

पश्चिम बंगाल में एक सितंबर को पुलिस दिवस मनाया जाना था, लेकिन पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन के बाद राज्यव्यापी अवकाश के चलते कार्यक्रम को आठ सितंबर तक स्थगित कर दिया गया। यह गीत अंग्रेजी में शुरू होता है और फिर बंगाली में चलता रहता है। इसमें पुलिस बल की जिम्मेदारियों और कोविड-19 महामारी के दौरान उन्होंने किस तरह लोगों की सेवा की है, इसका उल्लेख किया गया है।

पश्चिम बंगाल में बीडीओ की कोविड-19 से मौत, ममता ने दी श्रद्धांजलि

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ड्यूटी के दौरान कोविड-19 की चपेट में आकर जान गंवाने वाले मुर्शिदाबाद के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) को सोमवार को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनकी सरकार अधिकारी के परिवार को हरसंभव मदद मुहैया कराएगी। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नोवडा के बीडीओ कृष्ण चंद्र दास (51) का बीते 20 दिन से इलाज चल रहा था। रविवार रात यहां एक निजी अस्पताल में उनकी मौत हो गई।

मुख्यमंत्री ने उनकी मौत को अपूरणीय क्षति करार देते हुए कहा, ''मुर्शिदाबाद के नोवडा के बीडीओ कृष्ण चन्द्र दास के आकस्मिक निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। डब्ल्यूबीसीएस के एक समर्पित (कार्यकारी) अधिकारी दास कोविड-19 के खिलाफ जंग में अग्रिम मोर्चे पर थे और उन्होंने महामारी के दौरान अपने कर्तव्यों का बड़ी ही संदेनशीलता और प्रतिबद्धता के साथ निर्वहन किया।''

बनर्जी ने उनके परिवार के प्रति संवेदना भी व्यक्त की। उन्होंने ट्वीट किया, ''मैं उनके नेतृत्व और बंगाल के लोगों के लिये सर्वोच्च बलिदान को नमन करती हूं...हम उनके परिवार के साथ खड़े हैं। उन्हें हरसंभव मदद मुहैया कराई जाएगी।'' 

टॅग्स :कोविड-19 इंडियापश्चिम बंगालकोलकाताममता बनर्जीटीएमसीकोरोना वायरसकोरोना वायरस इंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटपुडुचेरी ने बंगाल को 96 पर किया आउट, मोहम्मद शमी को जमकर कूटा, 24 गेंद में 34 रन, 81 से हार

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतTMC ने MLA हुमायूं कबीर को पार्टी ने किया सस्पेंड, बंगाल में बाबरी मस्जिद बनाने पर दिया था बयान

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा