लाइव न्यूज़ :

कोविड-19 पर सरकार के भीतर भ्रम की स्थिति, कांग्रेस नेता माकन बोले- भारत कैसे लड़ेगा, अधिकारी अलग-अलग सुर में बोल रहे हैं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 9, 2020 17:38 IST

कांग्रेस ने केंद्र और दिल्ली सरकार पर हमला बोला है। अजय माकन ने कहा कि कोविड-19 की स्थिति को लेकर सरकार के भीतर भ्रम की स्थिति है, भारत इस महामारी से कैसे लड़ेगा जबकि अधिकारी अलग-अलग सुर में बोल रहे हैं। 

Open in App
ठळक मुद्देकेन्द्र सरकार को लोगों को कोविड-19 की वास्तविक स्थिति से अवगत कराना चाहिए ताकि वे उसी मुताबिक तैयारियां कर सकें।दिल्ली सरकार को कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों और संक्रमण से होने वाली मौतों की सूचना देने में पारदर्शिता सुनिश्चित करनी चाहिए।

नई दिल्लीः कांग्रेस ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई को लेकर सरकार में असमंजस की स्थिति होने का आरोप लगाते हुए शनिवार को कहा कि देश के सामने वास्तविक स्थिति रखी जाए ताकि उसी के मुताबिक तैयारियां हो सकें।

पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता अजय माकन ने यह दावा भी किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में मजदूरों का उत्पीड़न हो रहा है। उन्होंने वीडियो लिंक के माध्यम से संवाददाताओं से कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री ने पहली बार लॉकडाउन की घोषणा करते हुए कहा था कि यह लड़ाई 21 दिन में जीत ली जाएगी।

फिर नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने कहा कि 16 मई के बाद कोरोना का कोई नया मामला नहीं आएगा।’’ माकन के मुताबिक एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया का कहना है कि जून-जुलाई में कोरोना के मामले सबसे ज्यादा होंगे। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि यही स्थिति बनी रहेगी और स्थिति ज्यादा नहीं बिगड़ेगी। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘ऐसा लगता है कि सरकार में कोरोना के खिलाफ लड़ाई को लेकर असमंजस की स्थिति है।’’

कांग्रेस नेता ने सवाल किया कि अगर सरकार में बैठे अहम लोग ही इस तरह अलग अलग बात करेंगे तो जनता में विश्वास कैसे पैदा होगा? माकन ने दावा किया कि दिल्ली में कोरोना के मामलों और मौतों को लेकर सरकार देर रात जानकारी दे रही है और बहुत सारी चीजें छिपा रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली सरकार को कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों और संक्रमण से होने वाली मौतों की सूचना देने में पारदर्शिता सुनिश्चित करनी चाहिए।’’ प्रवासी मजदूरों के संदर्भ में माकन ने कहा, ‘‘गुजरात से जो दृश्य सामने हैं वो सबके सामने हैं।प्रधानमंत्री के गृह राज्य में मजदूरों को पीटा जा रहा है और उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। यह बहुत दुखद है।’’

उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने लॉन्च किया ‘यूपी मित्र’ चैट पोर्टल

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से निपटने में आम लोगों की मदद के लिए ‘यूपी मित्र’ चैट पोर्टल लॉन्च किया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने शनिवार को एक बयान में बताया कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से निपटने में आम लोगों की मदद करने के लिए यह चैट पोर्टल लॉन्च किया गया है।

इस पोर्टल को ‘वैल्यूफर्स्ट’ एजेंसी ने नि:शुल्क तैयार किया है। उन्होंने बताया कि इस चैट पोर्टल के जरिये आम लोगों की समस्याओं को सूचीबद्ध किया जाएगा और उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी शिकायतकर्ताओं की यथासंभव मदद करेगी।

उन्होंने कहा कि इन समस्याओं की सूची मुख्यमंत्री को भेजी जाएगी ताकि सरकार भी आपदा में फंसे लोगों की मदद करे। प्रदेश अध्यक्ष लल्लू ने बताया कि कोरोना वायरस संकट में हर जरूरतमंदों की मदद करना कांग्रेस पार्टी की प्रतिबद्धता है। उन्होंने कहा, ‘‘पूरे प्रदेश में हम जगह-जगह रसोईघर चला रहे हैं।

गाजियाबाद, हापुड़, कानपुर, इलाहाबाद, लखीमपुर खीरी और लखनऊ समेत 17 जिलों में जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। पूरे सूबे में हमारी जिला कमेटियां जरूरतमंद लोगों को राशन मुहैया करा रही हैं। प्रदेश के बाहर जो मजदूर फंसे हैं, उन्हें भी मदद पहुंचाई जा रही है।’’

 

टॅग्स :कांग्रेसनरेंद्र मोदीअरविंद केजरीवालअजय माकनदिल्ली में कोरोनाकोरोना वायरसकोरोना वायरस इंडियासीओवीआईडी-19 इंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा