कोरोना महामारी के बीच बिहार में गरमाई सियासत, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर बोला नीतीश सरकार पर हमला, JDU का पटलवार

By एस पी सिन्हा | Updated: May 15, 2020 16:44 IST2020-05-15T16:44:54+5:302020-05-15T16:44:54+5:30

बिहार सरकार प्रवासी मज़दूरों की लगातार उपेक्षा करते आ रही. क्वारंटाइन सेंटरों में बिस्तर, शौचालय, पानी, खाना इत्यादि का कोई प्रबंध नहीं है.

Corona epidemic hot politics in Bihar, Rabri Devi and Tejashwi Yadav tweet, attacked Nitish government, JDU | कोरोना महामारी के बीच बिहार में गरमाई सियासत, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर बोला नीतीश सरकार पर हमला, JDU का पटलवार

कोरोना महामारी के बीच बिहार में गरमाई सियासत, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर बोला नीतीश सरकार पर हमला, JDU का पटलवार

Highlightsराजद ने ट्वीट कर तेजस्वी यादव का एक वीडियो साझा किया है. अधिकारी वहां आवासित लोगों को खाना मांगने पर मारपीट कर प्रताड़ित कर रहे है. 

पटना: कोरोना संकट के बीच जारी लॉकडाउन में भी बिहार की सियासी पारा लगातार का चढता ही जा रहा है. राजद की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री राबडी देवी और दिल्ली से लौटने के बाद तेजस्वी यादव ने बिहार की नीतीश सरकार पर हमला तेज कर दिया है. इसतरह से आरोप-प्रत्यारोप के साथ-साथ वार-पलटवार का भी दौर शुरू हो चुका है. बता दें कि इस साल के अंत में बिहार विधानसभा चुनाव भी होना है.

अप्रवासी मजदूरों की घर वापसी और क्वारंटाइन सेंटरों की खराब हालात को लेकर बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 24 घंटे का वक्त दिया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि हम अपने गरीब भाइयों के साथ खडे हैं और सरकार से आग्रह करते है कि अगले 24 घंटे में व्यवस्था सुधारें. 

जिस सरकार में संवेदना, करुणा और अपनत्व का अभाव हो तो उसे कोई हक नहीं है सत्ता में रहने का. इन गरीबों की गरिमा और आत्मसम्मान के साथ भेदभाव कतई बर्दाश्त नहीं होगा. राबडी देवी ने नीतीश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि इतिहास में इतना गरीब विरोधी और संकीर्ण मानसिकता वाली सरकार नहीं रही होगी. 

बिहार सरकार प्रवासी मज़दूरों की लगातार उपेक्षा करते आ रही. क्वारंटाइन सेंटरों में बिस्तर, शौचालय, पानी, खाना इत्यादि का कोई प्रबंध नहीं है. खाना के नाम पर नून-भात, स्वास्थ्य जांच के नाम पर कागजी ख़ानापूर्ति हो रही है. ये क्वॉरंटीन सेंटर यातना सेंटर बन गये है. जब सरकार को इन परेशान लोगों का सहारा बनना चाहिए, उन्हें विश्वास दिलाना चाहिए की इन लोगों के स्वास्थ्य और आर्थिक सुरक्षा की ज़िम्मेदारी सरकार की है, तब निर्दयी बिहार सरकार उनके साथ बदसलूकी की सारी हदें पार कर रही है. 

बेहद अफसोसनाक और चिंतनीय. बिहार के क्वारंटाइन सेंटरों में बाहर से आए अप्रवासी मजदूरों के लिए खाने व अन्य बुनियादी सुविधाओं की कोई व्यवस्था नहीं है. इस कारण इन प्रवासी मजदूरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड रहा है. अधिकारी वहां आवासित लोगों को खाना मांगने पर मारपीट कर प्रताड़ित कर रहे है. 

वहीं राजद ने ट्वीट कर तेजस्वी यादव का एक वीडियो साझा किया है. साथ ही लिखा है कि ''जब देश एक, लोग एक, रीति रिवाज एक, भूख और आंसू एक, तो हर चीज के इतने क्यों है हिस्से? आप, मैं, हम सब है इस देश के हिस्से. आईये साथ मिलकर मज़दूरों को इनके हिस्से का सम्मान और पहचान देते है क्यूंकि हम सब है इस देश के हिस्से.'' उधर, राजद के ट्वीट पर जदयू ने जोरदार हमला बोला है. 

साथ ही उन्होंने तेजस्वी यादव के हवाई जहाज में जन्मदिन मनाने और पार्टी करते तस्वीर साझा की है. यही नहीं, दो और तस्वीरें भी साझा की हैं. जदयू प्रवक्ता निखिल आनंद ने ट्वीट कर जवाब देते हुए कहा है कि ''हां सोचा है कैसे गरीबी की लड़ाई के आड़ में आपने खुद को रईस बना लिया. हां सोचा है कैसे आप चार्टेड फ्लाइट पर पार्टी कर सकते है. हां सोचा है कैसे आप सरकारी बंगला पर 46 एसी लगा करोडों खर्च दिए.'' साथ ही उन्होंने तेजस्वी यादव से अपील करते हुए कहा है कि ''आइए तेजस्वी जी, मिल के सहयोग करें. आगे बढिए और अपने अरबों घोटाले वाले पैसे को दान करें.''


 

Web Title: Corona epidemic hot politics in Bihar, Rabri Devi and Tejashwi Yadav tweet, attacked Nitish government, JDU

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे