कांग्रेस ने बाताया, 10 अगस्त को कार्यकाल खत्म होने के बाद सोनिया गांधी कब तक बनी रहेंगी पार्टी की अंतरिम प्रमुख

By भाषा | Published: August 9, 2020 09:28 PM2020-08-09T21:28:23+5:302020-08-09T21:44:46+5:30

अंतरिम अध्यक्ष के रूप में सोनिया गांधी का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त होने के बाद भी अध्यक्ष पद के चुनाव की प्रक्रिया पूरे होने तक वह अंतरिम अध्यक्ष के पद पर बनी रहेंगी।

Congress said, how long will Senia Gandhi remain the interim head of the party | कांग्रेस ने बाताया, 10 अगस्त को कार्यकाल खत्म होने के बाद सोनिया गांधी कब तक बनी रहेंगी पार्टी की अंतरिम प्रमुख

सोनिया गांधी (फाइल फोटो)

Highlightsकांग्रेस ने कहा कि सोनिया गांधी अघ्यक्ष हैं और जब तक उचित प्रक्रिया का पालन नहीं होता है, वह पद पर बनी रहेंगी।कांग्रेस ने कहा कि अध्यक्ष पद के चुनाव की प्रक्रिया कांग्रेस के संविधान में लिखित है और पार्टी उसका पालन करने के लिए प्रतिबद्ध है। शशि थरूर ने आज ही कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी जल्द से जल्द राहुल गांधी को देने की बात कही है।

नयी दिल्ली: कांग्रेस ने रविवार को कहा कि जब तक पार्टी प्रमुख चुनने के लिए ‘उचित प्रक्रिया’ का पालन नहीं होता है, सोनिया गांधी पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष बनी रहेंगी। मीडिया के साथ ऑनलाइन बातचीत में कांग्रेस के प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने कहा कि यह सही है कि अंतरिम अध्यक्ष के रूप में पदभार संभालने के एक साल बाद सोनिया गांधी का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है, लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि पद उसी दिन स्वत: खाली हो जाएगा।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘सोनिया गांधी अघ्यक्ष हैं और जब तक उचित प्रक्रिया का पालन नहीं होता है, वह पद पर बनी रहेंगी और इसका निकट भविष्य में ही पालन किया जाएगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हां, उनका कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है। लेकिन निश्चिंत रहें कि एक प्रक्रिया है जिसका सीडब्ल्यूसी के माध्यम से पालन किया जाता है।

इसका निकट भविष्य में पालन किया जाएगा और उसका परिणाम सामने आएगा।’’ सिंघवी ने कहा कि प्रक्रिया कांग्रेस के संविधान में लिखित है और पार्टी उसका पालन करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि इसका पालन किया जा रहा है और इस बारे सूचना जल्दी ही साझा की जाएगी।

अंतरिम अध्यक्ष के रूप में सोनिया गांधी का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त होने के बाद की स्थिति को लेकर उत्पन्न भ्रम के बारे में पूछने पर सिंघवी ने कहा कि यह बिल्कुल स्पष्ट है कि न ही प्रकृति और न ही राजनीति, न ही राजनीतिक दल, रिक्तता/खालीपन को बर्दाश्त करते हैं या उसकी अनुमति देते हैं। 

Web Title: Congress said, how long will Senia Gandhi remain the interim head of the party

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे