संसद में भाजपा-कांग्रेस महिला सांसद ने लगाए आरोप, दोनों ने एक-दूसरे पर मारपीट की शिकायत की

By भाषा | Updated: March 2, 2020 17:14 IST2020-03-02T17:14:20+5:302020-03-02T17:14:20+5:30

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के समक्ष की गई लिखित शिकायत में कांग्रेस सांसद राम्या हरिदास ने कहा, ‘‘दो मार्च को दोपहर तीन बजे लोकसभा में भाजपा सदस्य जसकौर मीणा द्वारा मेरे साथ मारपीट की गई।’’ उन्होंने सवाल किया, ‘‘क्या मेरे साथ ऐसा बार-बार इसलिए होता है क्योंकि मैं एक दलित और महिला हूं?’’

Congress' Ramya Haridas Alleges Assault By BJP MP In Lok Sabha, Lodges Complaint With Speaker | संसद में भाजपा-कांग्रेस महिला सांसद ने लगाए आरोप, दोनों ने एक-दूसरे पर मारपीट की शिकायत की

हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित करनी पड़ी। 

Highlightsराम्या ने कहा कि संबंधित भाजपा सांसद के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। भाजपा सांसद जसकौर मीणा ने कांग्रेस सांसद राम्या हरिदास पर शारीरिक हमला करने का आरोप लगाया है।

कांग्रेस सांसद राम्या हरिदास ने सोमवार को लोकसभा में भाजपा सदस्य जसकौर मीणा पर अपने साथ मारपीट का आरोप लगाया और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की।

बिरला के समक्ष की गई लिखित शिकायत में राम्या ने कहा, ‘‘दो मार्च को दोपहर तीन बजे लोकसभा में भाजपा सदस्य जसकौर मीणा द्वारा मेरे साथ मारपीट की गई।’’ उन्होंने सवाल किया, ‘‘क्या मेरे साथ ऐसा बार-बार इसलिए होता है क्योंकि मैं एक दलित और महिला हूं?’’

राम्या ने कहा कि संबंधित भाजपा सांसद के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। दरअसल, लोकसभा में विपक्ष के सदस्यों ने दिल्ली में पिछले दिनों हुई हिंसा के मुद्दे पर गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग करते हुए भारी हंगामा किया और इस दौरान कांग्रेस एवं भाजपा सदस्यों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित करनी पड़ी। 

इस बीच, भाजपा सांसद जसकौर मीणा ने कांग्रेस सांसद राम्या हरिदास पर शारीरिक हमला करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि आरोप झूठे हैं। जैसे ही उसने लोकसभा में बैनर खोला, उसने मेरे सिर पर प्रहार किया। मैंने उसे आगे बढ़ने के लिए कहा। मैंने उसे मारा या धक्का नहीं दिया। यदि वह कहती है कि वह 'दलित' शब्द का उपयोग कर रही है, तो मैं भी एक दलित महिला हूं

 

Web Title: Congress' Ramya Haridas Alleges Assault By BJP MP In Lok Sabha, Lodges Complaint With Speaker

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे