Coronavirus: लॉकडाउन के बीच राहुल गांधी का ट्वीट, एमएसएमई के लिए प्रोत्साहन पैकेज को लेकर जनता से मांगे सुझाव

By भाषा | Published: April 22, 2020 12:59 PM2020-04-22T12:59:59+5:302020-04-22T13:03:35+5:30

कोरोना वायरस संकट और लॉकडाउन के बीच राहुल गांधी ने बुधवार को एक ट्वीट कर जनता से आर्थिक पैकेज को लेकर सुझाव मांगे हैं।

Congress Rahul Gandhi Seeks Suggestions From Public For MSMEs Package Amid COVID-19 | Coronavirus: लॉकडाउन के बीच राहुल गांधी का ट्वीट, एमएसएमई के लिए प्रोत्साहन पैकेज को लेकर जनता से मांगे सुझाव

राहुल गांधी ने मांगा जनता से सुझाव (फाइल फोटो)

Highlightsराहुल गांधी ने ट्वीट कर जनता से एमएसएमई को लेकर आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज के बारे में सुझाव मांगा हैराहुल गांधी ने कहा- कोविड-19 ने हमारे एमएसएमई क्षेत्र को तबाह कर दिया है

कांग्रेस ने कोरोना संकट के कारण मुश्किल का सामना कर रहे सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (एमएसएमई) के लिए जरूरी आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज के संदर्भ में लोगों से सुझाव मांगे हैं। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी है।

उन्होंने कहा, 'कोविड-19 ने हमारे एमएसएमई क्षेत्र को तबाह कर दिया है। कांग्रेस पार्टी को आपकी मदद की जरूरत है। एमएसएमई क्षेत्र के लिए आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज को लेकर अपने सुझाव और विचार दीजिए।’ 

कांग्रेस ने लोगों के सुझाव मंगाने के लिए एक वेबसाइट ‘वायस ऑफ एमएसएमई डॉट इन’ तैयार की है। गांधी ने कहा कि लोग इस वेबसाइट अथवा सोशल मीडिया के माध्यम से अपने सुझाव एवं विचार दे सकते हैं।

इससे पहले सोमवार को भी कांग्रेस ने कहा था कि वह सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग (एमएसएमई), प्रवासी मजदूरों और कृषि उपज की खरीद में किसानों को राहत देने के लिए जल्द ही केंद्र को अपनी सिफारिश भेजेगी।

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में कांग्रेस सलाहकार समूह की बैठक के बाद तब पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने यह भी कहा था कि सरकार को सभी जनधन, किसान सम्मान और पेंशन योजनाओं से जुड़े खातों में 7500 रुपये डालने चाहिए। 

Web Title: Congress Rahul Gandhi Seeks Suggestions From Public For MSMEs Package Amid COVID-19

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे