कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मलेशिया में भारतीय मूल के कारोबारियों से मुलाकात की

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: March 10, 2018 06:21 PM2018-03-10T18:21:11+5:302018-03-10T18:21:11+5:30

राहुल ने वहां कहा है कि आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि आपके हितों को कांग्रेस पार्टी के घोषणापत्र में प्रमुखता से शामिल किया जाएगा।

congress president rahul gandhi meets and interacted with iim alumni in malaysia | कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मलेशिया में भारतीय मूल के कारोबारियों से मुलाकात की

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मलेशिया में भारतीय मूल के कारोबारियों से मुलाकात की

कुआलालम्पुर, 10 मार्च: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को मलेशिया में भारतीय मूल के कारोबारियों से मुलाकात करते हुए कहा कि वह बयानबाजी की तुलना में कामकाज को अहमियत देते हैं। उन्होंने कारोबारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि पार्टी के घोषणपत्र में उनके हितों का ध्यान रखा जाएगा। 

राहुल ने मलेशिया इंडिया बिजनेस काउंसिल, आसियान इंडिया बिजनेस काउंसिल, मलेशियन एसोसिएटेड इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज और मलेशिया की कंसोर्शियम ऑफ इंडस्ट्रीज के कारोबारियों से मुलाकात की। कांग्रेस पार्टी ने ट्वीट कर कहा, "राहुल गांधी से मिले कारोबारियों ने बताया कि नरेंद्र मोदी सरकार ने उनके समुदाय के हितों को नजरअंदाज किया है।"

राहुल ने उनकी चिंताओं के संदर्भ में आश्वासन देते हुए कहा, "हम बयानबाजी में नहीं बल्कि काम करने में यकीन करते हैं। मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि आपके हितों को कांग्रेस पार्टी के घोषणापत्र में प्रमुखता से शामिल किया जाएगा।" राहुल गांधी ने कुआलालम्पुर में मलेशिया इंडिया कांग्रेस (एमआईसी)के अध्यक्ष सुब्रमण्यम सतशिवम से भी मुलाकात की।

Web Title: congress president rahul gandhi meets and interacted with iim alumni in malaysia

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे