राहुल गांधी दो दिन के कर्नाटक दौरे पर, राजीव गांधी राजनीतिक संस्थान का उद्घाटन करेंगे

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: March 18, 2018 23:16 IST2018-03-18T23:16:55+5:302018-03-18T23:16:55+5:30

अपने तीसरे दौरे के दौरान राहुल गांधी उडिपी, दक्षिण कन्नड़, चिकमंगलूर और हासन जिलों का दौरा करेंगे और कई सार्वजनिक सभाओं को संबोधित करेंगे।

Congress President Rahul Gandhi on a 2 day Karnataka tour | राहुल गांधी दो दिन के कर्नाटक दौरे पर, राजीव गांधी राजनीतिक संस्थान का उद्घाटन करेंगे

राहुल गांधी दो दिन के कर्नाटक दौरे पर, राजीव गांधी राजनीतिक संस्थान का उद्घाटन करेंगे

बेंगलुरू, 18 मार्च। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार से तटीय कर्नाटक का दो दिवसीय दौरा शुरू करेंगे। कांग्रेस नेता एम. रामचंद्रप्पा ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष बनने के बाद कर्नाटक के अपने तीसरे दौरे के दौरान राहुल गांधी उडिपी, दक्षिण कन्नड़, चिकमंगलूर और हासन जिलों का दौरा करेंगे और कई सार्वजनिक सभाओं को संबोधित करेंगे।

उन्होंने कहा कि राहुल इस दौरे के दौरान पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। वह उडिपी में राजीव गांधी राजनीतिक संस्थान का उद्घाटन भी करेंगे, जिसकी स्थापना उनके पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम पर की गई है। राहुल इन चार जिलों में मंदिरों, दरगाहों और चर्चो में भी जाएंगे।

इस क्षेत्र को बीजेपी का मजबूत गढ़ माना  जाता है। सांप्रदायिक तौर पर भी यह क्षेत्र काफी संवेदनशील समझा जाता है। इससे पहले आंध्र प्रदेश से सटे कर्नाटक और महाराष्ट्र-कर्नाटक के सीमावर्ती इलाकों में राहुल का दौरा काफी प्रभावी रहा है। इसलिए इस दौरे से भी पार्टी में एक नई आस जगी है। 

अपने दौरे के दौरान राहुल गांधी चिकमंगलूर स्थित श्रृंगेरी मठ का भी दौरा कर शृंगेरी पीठ के प्रमुख से भी मुलाकात करेंगे। बता दें कि  इंदिरा गांधी 1977 में इमरजेंसी के बाद 1978 के लोकसभा चुनाव में चिकमंगलूर से ही चुनकर लोकसभा पहुंची थीं।

Web Title: Congress President Rahul Gandhi on a 2 day Karnataka tour

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे