पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार पर कांग्रेस का बड़ा हमला, घोटाले का पर्दाफाश करते हुए मांगी जांच

By शीलेष शर्मा | Updated: March 11, 2021 19:03 IST2021-03-11T19:02:25+5:302021-03-11T19:03:48+5:30

बस निर्माता कंपनी स्कैनिया ने भारत में सात राज्यों में ठेके के लिए रिश्वत दी थी। यह बात सामने आने के बाद सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं।

Congress on PM Narendra Modi government exposing the scam and demanding investigation | पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार पर कांग्रेस का बड़ा हमला, घोटाले का पर्दाफाश करते हुए मांगी जांच

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsकांग्रेस और बीजेपी सरकार एक बार फिर आमने सामने आ गए हैं।इस बार मामला बड़े पैमाने पर रिश्वत का है। बीजेपी के एक मंत्री पर यह आरोप लगा है जिसके बाद कांग्रेस लगातार सवाल कर रही है।

बसों का अनुबंध देने के लिए मोदी सरकार और राज्य सरकारों को बड़े पैमाने पर रिश्वत दिए जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है।  कांग्रेस ने प्रेस कांफ्रेंस कर कुछ दस्तावेज़  ज़ारी किया जो इस घोटाले का पर्दाफाश करते हुए यह साबित करने की कोशिश थी कि स्कैनिया बस घोटाले पर बड़े पैमाने पर ठेका देने के लिए रिश्वत दी गयी , जिसका खुलासा स्कैंडीवीएन की रिपोर्ट के बाद साबित होने का दावा किया गया है   

कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेते ने दस्तावेज़ी सबूत पेश करते हुए प्रधानमंत्री मोदी से पूछा , "न खाऊंगा  न खाने दूंगा" का आपका नारा कहाँ है।  इस घोटाले पर प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार खामोश क्यों है। कांग्रेस ने इसे एक बड़ा घोटाला बताते हुए पूरे मामले की जांच कराने और खुलासा करने की भी मांग की।  

पार्टी ने नितिन गडकरी , वसुंधरा राजे , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , रविशंकर प्रसाद, अनंत गीते सहित दूसरे उन नेताओं के वह चित्र जारी किये हैं जिन में स्कावंडिआ के अधिकारियों के साथ बसों के अनुबंध को लेकर चर्चा  करने के संकेत मिलते हैं।  

इन चित्रों में उन बसों की भी तसवीरें हैं जिनके लिए अनुबंध किया जाना था। हालाँकि पार्टी ने अभी इस बात का खुलासा नहीं किया है कि  बसों के इस अनुबंध में कितनी बड़ी रकम का घोटाला किया गया और किस किस मुख्यमंत्री को कितनी कितनी रकम घूस के तौर पर दी गयी।  

Web Title: Congress on PM Narendra Modi government exposing the scam and demanding investigation

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे