कांग्रेस का मोदी सरकार पर हमला, कहा- नोटबंदी ने भारतीय अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ी, कोरोना से टूटी हुई कमर पर हुआ दोहरा वार

By रामदीप मिश्रा | Published: March 22, 2020 03:44 PM2020-03-22T15:44:11+5:302020-03-22T15:44:11+5:30

janata curfew: प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को देश के नाम संबोधन में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में 'संयम और संकल्प' का आह्वान करते हुए देशवासियों से रविवार को 'जनता कर्फ्यू' का पालन करने को कहा था।

Congress Narendra Modi government Demonetisation Indian economy, Coronavirus, sonia gandhi | कांग्रेस का मोदी सरकार पर हमला, कहा- नोटबंदी ने भारतीय अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ी, कोरोना से टूटी हुई कमर पर हुआ दोहरा वार

सोनिया गांधी ने नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा। (फाइल फोटो)

Highlightsकेंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के कोरोना वायरस से महाराष्ट्र में दूसरे मरीज की मौत की पुष्टि करने के साथ रविवार को भारत में इस संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या पांच हो गई। कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए कहा कि नोटबंदी ने भारतीय अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ दी थी। इस कोरोना महामारी से उस टूटी हुई कमर पर दोहरा वार किया है।

कोरोना वायरस को लेकर समूचे देश में कोहराम मचा हुआ है। इसको लेकर प्रभाव को कम करने के लिए रविवार (22 मार्च) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'जनता कर्फ्यू' बुलाया, जिसका खासा असर देखा गया और पूरे देश की सड़कों, बाजारों, बस स्टैंडों पर सन्नाटा पसर गया। इस बीच कांग्रेस ने मोदी सरकार पर हमला बोला है। 

कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए कहा, 'नोटबंदी ने भारतीय अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ दी थी। इस कोरोना महामारी से उस टूटी हुई कमर पर दोहरा वार किया है। अर्थव्यवस्था को गर्त में जाने से बचाने के लिए जरूरी है- वित्तीय मदद और सामाजिक सुरक्षा के उपाय।'

वहीं, सोनिया गांधी ने अपने बयान में कहा, 'नोटबंदी के बाद कमजोर भारतीय अर्थव्यवस्था की गति को COVID-19 से भारी झटका लगा है। सरकार को सभी वर्गों के लिए सीधे नगद वित्तीय मदद सहित व्यापक सामाजिक सुरक्षा के उपाय करने होंगे।'


बता दें,  गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को देश के नाम संबोधन में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में 'संयम और संकल्प' का आह्वान करते हुए देशवासियों से रविवार को 'जनता कर्फ्यू' का पालन करने को कहा था। उन्होंने टीवी पर प्रसारित करीब 30 मिनट के संबोधन में कोरोना वायरस के खतरे पर जोर देते हुए लोगों से घरों के भीतर रहने और जितना संभव हो सके उतना घर से काम करने के लिए कहा था। उन्होंने कहा था कि दुनिया ने इतना गंभीर संकट पहले कभी नहीं देखा। 

इधर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के कोरोना वायरस से महाराष्ट्र में दूसरे मरीज की मौत की पुष्टि करने के साथ रविवार को भारत में इस संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या पांच हो गई। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि रविवार को मुंबई में कोरोना वायरस के 63 वर्षीय मरीज की मौत हो गई। इसके साथ ही महाराष्ट्र में इस संक्रामक रोग से दो लोगों की मौत हो चुकी है। इस व्यक्ति को शनिवार को यहां एच एन रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 

इसमें कहा गया कि बृहन्मुंबई महानगरपालिका ने एक बयान में बताया कि मरीज को पहले से ही मधुमेह, उच्च रक्तचाप और दिल की बीमारी थी। उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी जिससे उसकी मौत हो गई। दिल्ली, कर्नाटक, पंजाब में अब तक एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। 

मंत्रालय ने बताया कि देश के विभिन्न हिस्सों से नए मामले सामने आने के बाद रविवार को कोविड-19 के मामले बढ़कर 324 हो गए। मंत्रालय ने बताया कि भारत में कोविड-19 से अब 295 लोग संक्रमित हैं। 24 अन्य लोग स्वस्थ हो गए या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई या वे कहीं और चले गए। संक्रमित 324 लोगों में 41 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। 

Web Title: Congress Narendra Modi government Demonetisation Indian economy, Coronavirus, sonia gandhi

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे