लाइव न्यूज़ :

अगस्त क्रांति मैदान से नाना पटोले ने केंद्र पर बोला हमला, कांग्रेस ने 'मोदी सरकार गद्दी छोड़ो' का नारा दिया

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: February 13, 2021 12:11 IST

कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रभारी एच. के. पाटिल ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार में शामिल पार्टी के मंत्रियों को कहा गया है कि वे यह सुनिश्चित करें कि केंद्र के नए कृषि कानून राज्य में लागू नहीं हों.

Open in App
ठळक मुद्दे विधानसभा के एक मार्च से शुरू हो रहे सत्र के दौरान नए कृषि कानूनों को निरस्त करने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए.मोदी सरकार को सत्ताच्युत करने का संकल्प पारित किया गया.बालासाहब थोरात ने कहा कि चुनाव के ठीक पहले मुझे प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई और मुसीबत के समय भी 44 विधायक चुनकर लाए.

मुंबईः नवनियुक्त प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले के पदारोहण समारोह के मौके पर अगस्त क्रांति मैदान पर कांग्रेस ने शक्ति प्रदर्शन किया और 'मोदी सरकार गद्दी छोड़ो' का नारा दिया.

इस मौके पर पटोले ने कार्यकर्ताओं को सशक्त बनाने का संकल्प जताया. उन्होंने तिलक भवन में बालासाहब थोरात से पदभार ग्रहण किया. उसके बाद विधानभवन से अगस्त क्रांति मैदान तक ट्रैक्टर मार्च निकाला गया. क्रांति मैदान के पास गोकुलदास तेजपाल सभागार में हुई बैठक में मोदी सरकार पर तानाशाही चलाने और किसानों को तबाह करनेवाले काले कानून लाने का आरोप लगाते हुए एकराय से मोदी सरकार को सत्ताच्युत करने का संकल्प पारित किया गया.

सभी नेताओं ने एक सुर से केंद्र सरकार पर हमला बोला. कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रभारी एच. के. पाटिल ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार में शामिल पार्टी के मंत्रियों को कहा गया है कि वे यह सुनिश्चित करें कि केंद्र के नए कृषि कानून राज्य में लागू नहीं हों. विधानसभा के एक मार्च से शुरू हो रहे सत्र के दौरान नए कृषि कानूनों को निरस्त करने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए.

बैठक में पार्टी के प्रदेश प्रभारी एच. के. पाटिल, सहप्रभारी आशीष दुआ, सोनल पटेल, बी. एम. संदीप, वामशी रेड्डी, संपतकुमार, राज्य महिला कांग्रेस की अध्यक्ष संध्या सवालाखे, राज्य युवक कांग्रेसचे अध्यक्ष सत्यजीत तांबे के साथ मंत्री, मौजूदा एवं पूर्व विधायक, सांसद मौजूद थे. कांग्रेस है, इसलिए सरकर है - अशोक चव्हाण अशोक चव्हाण ने इस मौके पर कहा कि कांग्रेस की वजह से ही राज्य में (महाविकास आघाड़ी की) सरकार है. राज्य की सरकार कांग्रेस के उद्देश्य और नीति के मुताबिक चलेगी.

इस मौके पर बालासाहब थोरात ने कहा कि चुनाव के ठीक पहले मुझे प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई और मुसीबत के समय भी 44 विधायक चुनकर लाए. भाजपा को सत्ता में आने से रोका. पार्टी के संकल्प में आरोप लगाया गया कि मोदी सरकार कुछ उद्योगपतियों और उनकी नीतियों के लिए देश को तानाशाही तरीके से चला रही है, जिनमें नोटबंदी, जीएसटी और कृषि कानून आदि शामिल हैं.

इन नीतियों के चलते देश में बड़े पैमाने पर बेरोजगारी बढ़ रही है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि महाविकास आघाड़ी सरकार का गठन भाजपा को सत्ता से दूर रखने के लिए किया गया था. अब घटक दलों को स्थानीय निकाय चुनाव में भाजपा को हराने के लिए साथ आना चाहिए. 

टॅग्स :कांग्रेसमुंबईमहाराष्ट्रनरेंद्र मोदीसोनिया गाँधी
Open in App

संबंधित खबरें

भारत500 करोड़ रुपये का सूटकेस दो और सीएम बनो?, पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर के बयान पर शिवकुमार ने कहा- ‘पागलों के किसी अस्पताल’ में भर्ती हो?

कारोबारविधानसभा में 75,286 करोड़ रुपये की अनुपूरक मांगें पेश, वित्त मंत्री अजित पवार ने कहा-किसान राहत, सब्सिडी और सामाजिक कल्याण योजनाओं पर होंगे खर्च

भारतजब वंदे मातरम् के 100 वर्ष हुए, तब देश आपातकाल की जंजीरों में जकड़ा हुआ था?, पीएम मोदी ने कहा-संविधान का गला घोंट दिया गया था, वीडियो

भारत‘अंग्रेजों ने बांटो और राज करो का रास्ता चुना’, लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा-आजादी की लड़ाई, मातृभूमि को मुक्त कराने की जंग थी, वीडियो

भारतवंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं और हम सभी ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बन रहे हैं, लोकसभा में पीएम मोदी, वीडियो

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा