कांग्रेस विधायक जज्जी ने राजनीतिक लाभ हासिल करने के लिए अलग-अलग चुनावों में अपनी जाति बदलीः भाजपा
By भाषा | Updated: November 18, 2019 20:47 IST2019-11-18T20:47:50+5:302019-11-18T20:47:50+5:30
प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता दीपक विजयवर्गीय ने कहा, ‘‘हम जज्जी को विधानसभा सदस्यता :विधायक: से अयोग्य कराने के लिये चुनाव आयोग और उच्च न्यायालय में याचिका दायर करने जा रहे हैं।’’

भाजपा ने सोमवार को कहा कि वह उन्हें अयोग्य कराने के लिये चुनाव आयोग और उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाएगी।
कांग्रेस के विधायक जयपाल सिंह जज्जी पर विभिन्न चुनावों में जाति बदलने का आरोप लगाते हुए भाजपा ने सोमवार को कहा कि वह उन्हें अयोग्य कराने के लिये चुनाव आयोग और उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाएगी।
प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता दीपक विजयवर्गीय ने कहा, ‘‘हम जज्जी को विधानसभा सदस्यता :विधायक: से अयोग्य कराने के लिये चुनाव आयोग और उच्च न्यायालय में याचिका दायर करने जा रहे हैं।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि अशोक नगर से कांग्रेस विधायक जज्जी ने राजनीतिक लाभ हासिल करने के लिये अलग-अलग चुनावों में अपनी जाति बदली।
गौरतलब है कि भाजपा विधायक प्रहलाद लोधी को एक स्थानीय अदालत द्वारा आपराधिक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद विधानसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहरा दिया गया था।