नई दिल्लीः कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता संजय झा जिनको पार्टी पहले ही निलंबित कर चुकी है के आरोप को कांग्रेस ने सिरे से खारिज करते हुये पलटवार किया कि संजय झा भाजपा द्वारा लिखी गयी भाषा को ट्वीट कर रहे हैं, ताकि फेसबुक को लेकर उठे विवाद से ध्यान हटाया जा सके।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने उन पत्रों के अस्तित्व पर सवाल उठाया, जिनका जिक्र संजय झा ने अपने ट्वीट में किया है। सुरजेवाला के अनुसार ऐसा कोई पत्र न तो लिखा गया न कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गाँधी को मिला है। उल्लेखनीय है कि संजय झा ने ट्वीट के जरिये लिखा कि पार्टी के लगभग 100 नेताओं जिनमें सांसद भी शामिल हैं ने सोनिया को पत्र लिख कर नेतृत्व परिवर्तन और पारदर्शी चुनाव कराने की मांग की है।
यह सही है कि कपिल सिब्बल ,शशि थरूर जैसे नेताओं ने पार्टी में चुनाव कराने की बात सार्वजनिक रूप से कही थी कि पार्टी को पूर्णकालीन अध्यक्ष की ज़रूरत है, इसी के साथ साफ किया कि राहुल गांधी भाजपा और मोदी से सीधी टक्कर ले रहे हैं उनको नेतृत्व की कमान संभाल लेनी चाहिये।
कांग्रेस में यह चर्चा राहुल के अध्यक्ष पद छोड़ने के बाद से चल रही है क्योंकि सोनिया ने केवल एक वर्ष के लिए अंतरिम अध्यक्ष का पद संभाला था जिसकी अवधि इसी माह समाप्त हो चुकी है। हालांकि सिंघवी साफ़ कर चुके हैं कि जब तक नया अध्यक्ष नहीं बनता तब तक सोनिया अध्यक्ष पद पर बनी रहेंगी। पार्टी सूत्र बताते हैं कि कोरोना के कारण राजनीतिक गतिविधियों पर प्रतिबन्ध है अतः नए अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया पूरी नहीं की जा सकती है।