लोकपाल नियुक्ति की बैठक में नहीं पहुँचे कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, पीएम नरेंद्र मोदी खत को लिखकर बताई वजह

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: March 1, 2018 12:59 PM2018-03-01T12:59:52+5:302018-03-01T12:59:52+5:30

खड़गे ने पीएम मोदी को पत्र लिखा कि वह लोकपाल नियुक्ति के होने वाली चुनाव समिति की बैठक में स्पेशल आमंत्रित सदस्य के रूप में हिस्सा नहीं लेंगे।

Congress leader Mallikarjun Kharge rejects PM Narendra Modi's invite for Lokpal meet wrote letter | लोकपाल नियुक्ति की बैठक में नहीं पहुँचे कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, पीएम नरेंद्र मोदी खत को लिखकर बताई वजह

लोकपाल नियुक्ति की बैठक में नहीं पहुँचे कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, पीएम नरेंद्र मोदी खत को लिखकर बताई वजह

नई दिल्ली, 1 मार्च: लोकपाल की नियुक्ति को लेकर केंद्र सरकार के निमंत्रण को कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ठुकरा दिया। बता दें कि 5 मार्च से संसद का बजट सत्र का दूसरा भाग शुरू होने वाला है। खड़गे ने पीएम मोदी को पत्र लिखा कि वह लोकपाल नियुक्ति के होने वाली चुनाव समिति की बैठक में स्पेशल आमंत्रित सदस्य के रूप में हिस्सा नहीं लेंगे।   




केंद्र सरकार ने खड़गे को लोकपाल चयन समिति की होने वाली बैठक में नेता प्रतिपक्ष की जगह स्पेशल आमंत्रित सदस्य के रूप में आमंत्रित किया था।   कांग्रेस नेता खड़गे ने पीएम मोदी पर चिट्ठी लिखा है कि सरकार विपक्ष की बात नहीं सुनती है।   इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि विपक्ष को अपनी बात कहने का मौका नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने लिखा कि मोदी का गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर जो रिकॉर्ड है वह बताता है कि वह लोकपाल जैसी संस्था के बारे में सीरियस नहीं हैं।   

खड़गे ने आने लिखा, 'इन परिस्थितियों में लोकपाल अधिनियिम 2013 की पवित्रता को बनाए रखने के लिए मुझे विशेष आमंत्रित व्यक्ति के निमंत्रण को जरूर अस्वीकार करना चाहिए, क्योंकि मौजूदा प्रक्रिया ने एक प्रवित्र कार्यपद्धति को राजनीतिक उपस्थिति मात्र तक सीमित कर दिया है।  ' बता दें कि लोकपाल बिल को 13 दिसंबर 2013 को राज्यसभा में पेश किया गया था, जो 17 दिसंबर 2013 को पारित हो गया था।   उस वक्त पीएम मोदी बतौर गुजरात सीएम ने ट्वीट किया था कि यह बिल सुषमा स्वराज और अरुण जेटली की वजह से हुआ है।

Web Title: Congress leader Mallikarjun Kharge rejects PM Narendra Modi's invite for Lokpal meet wrote letter

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे