बीजेपी का गढ़ माने जाने वाला मध्यप्रदेश में कांग्रेस गुना जिले राघोगढ़ नगर पालिका में हुए चुनाव में 24 में से 20 वार्ड पर जीत गई है। यहां पिछली तीन बार से बीजेपी ही सत्ता पर काबिज हुई है। चुनाव के नतीजा देखते हुए तो यही लग रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी की राह आसान नहीं है।
शनिवार सुबह नौ बजे से नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायतराज संस्थाओं के लिए हुए चुनाव की मतगणना चल रही है। निकाय चुनाव इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) से हुए हैं। चुनाव को मद्दे नजर रखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राघोगढ़ नगर परिषद चुनाव में तवान की स्थिति पैदा हुई थी।