PM मोदी के स्क्रिप्टिड जवाब vs राहुल के स्मार्ट जवाब, कांग्रेस ने वीडियो जारी कर साधा निशाना

By रामदीप मिश्रा | Published: June 5, 2018 12:41 PM2018-06-05T12:41:41+5:302018-06-05T12:41:41+5:30

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों एक्रामक तेवरों में देखे जा रहे हैं और वह भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की किसी भी चूक पर चुटकी लेने में थोड़ा भी वक्त नहीं लगा रहे हैं।

congress attacks on pm narendra modi over scripted interview | PM मोदी के स्क्रिप्टिड जवाब vs राहुल के स्मार्ट जवाब, कांग्रेस ने वीडियो जारी कर साधा निशाना

PM मोदी के स्क्रिप्टिड जवाब vs राहुल के स्मार्ट जवाब, कांग्रेस ने वीडियो जारी कर साधा निशाना

नई दिल्ली, 05 जूनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कांग्रेस लगातार हमलावर है और उनके सार्वजनिक मंचों पर दिए गए साक्षात्कारों पर सवाल खड़े कर रही है। मंगलवार को उसने सोशल मीडिया यानी फेसबुक पर एक वीडिया शेयर कर हमला बोला। इस वीडियो में दिखाया गया है कि पीएम मोदी से बेहतर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सवालों का जवाब देते हैं।

इस इंटरव्यू के बाद पीएम आए कांग्रेस के निशाने पर 

सोशल मीडिया पर शेयर कराया गया वीडियो 4 मिनट 44 सेकंड का है, जिसमें राहुल गांधी सवालों का जवाब देते हुए दिखाई दे रहे हैं और उनके जवाब को शतप्रतिशत सही बताया गया है, जबकि पीएम मोदी के जवाबों को स्क्रिप्टिड बताया गया है। दरअसल, सोमवार को राहुल गांधी ने हालिया सिंगापुर में नान्यांग टेकनोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (एनटीयू) में दिए गए इंटरव्यू का एक वीडियो जारी कर सवाल उठाया था। 

राहुल ये ट्वीट कर बोल चुके हमला

उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया था, 'पहला भारतीय प्रधानमंत्री जो "सहज" प्रश्न लेता है, जिसका अनुवादक के पास पूर्व-लिखित उत्तर हैं!... अच्छा है कि वह असली सवाल नहीं लेता है। अगर ऐसा होता तो हम सभी के लिए शर्मिंदगी की स्थिति पैदा हो जाती।

ये थी वजह

बताया गया कि इंटरव्यू के दौरान पीएम मोदी से एशिया की समस्यायों को लेकर सवाल किया गया था, जिसके बाद अनुवादक ने पहले से लिखित जवाब को पढ़ा। इस दौरान उस अनुवादक ने कुछ आंकड़ों का भी जिक्र किया, जिसका पीएम मोदी ने अपने हिन्दी जवाब में जिक्र नहीं किया था।


पेट्रोल के दाम बढ़ने के बाद ली चुटकी

इससे पहले राहुल गांधी ने पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किया था। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा था कि डियर पीएम, आपने आज पेट्रोल-डीजल का दाम एक पैसा कम किया। एक पैसा!?? अगर आपने मजाक किया है तो ये काफी बचकाना और बुरा था।" राहुल ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए उन्हें अपने उस चैलेंज की भी याद दिलायी, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री को पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम करने की चुनौती दी थी। राहुल ने लिखा था, "पुनश्च: मैंने पिछले हफ्ते आपको जो फ्यूल चैलेंज दिया था उसके जवाब में एक पैसे की कटौती सही नहीं है।"

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: congress attacks on pm narendra modi over scripted interview

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे