आज मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोलेगी कांग्रेस, केंद्र की गोपनीय जानकारियां लीक किए जाने का मामला

By शीलेष शर्मा | Published: January 18, 2021 07:02 PM2021-01-18T19:02:18+5:302021-01-18T19:29:08+5:30

कांग्रेस के नेता कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला करेंगे। एके एंटोनी, सुशील कुमार शिंदे , पी चिदंबरम सहित दूसरे बड़े नेता मीडिया को संबोधित कर सकते हैं। 

Congress attack pm narendra modi speak tomorrow leaking confidential information government | आज मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोलेगी कांग्रेस, केंद्र की गोपनीय जानकारियां लीक किए जाने का मामला

अर्नब गोस्वामी को बालाकोट हमले, धारा 370 को समाप्त करने जैसे सरकार के अनेक गोपनीय फैसलों की जानकारी पहले दे दी गयी थी।  

Highlightsसाझा प्रेस कांफ्रेंस के ज़रिये एक स्वर से मोदी और उनकी सरकार पर हमला  कर सकें।सभी बिंदुओं को क्रमबद्ध कर सरकार पर हमला बोला जा सके। प्रधानमंत्री मोदी के करीबी हैं और गोपनीय जानकारियां अर्नब जैसे लोगों को लीक करने में लगे हैं। 

नई दिल्लीः सरकार की गोपनीय जानकारियाँ अर्नब गोस्वामी को लीक किये जाने को लेकर कांग्रेस प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार पर चौतरफा हमला करने की तैयारी कर ली है।

उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार कांग्रेस नेतृत्व ने अपने तमाम वरिष्ठ नेताओं को दिल्ली बुलाने का फैसला किया है ताकि ये सभी बड़े नेता एक साझा प्रेस कांफ्रेंस के ज़रिये एक स्वर से मोदी और उनकी सरकार पर हमला  कर सकें।

प्राप्त संकेतों के अनुसार यह साझा प्रेस कांफ्रेंस कल दिल्ली में आयोजित की जा सकती है, जिसमें ए के एंटोनी, सुशील कुमार शिंदे , पी चिदंबरम सहित दूसरे बड़े नेता मीडिया को संबोधित कर सकते हैं। अर्नब गोस्वामी के व्हाट्सप्प चैट लीक होने के बाद जो जानकारियाँ सार्वजनिक हुईं उनका कांग्रेस नेताओं का एक दल गहरायी से अध्ययन कर रहा है ताकि सभी बिंदुओं को क्रमबद्ध कर सरकार पर हमला बोला जा सके।

पार्टी से मिली खबरों में कहा गया है कि कांग्रेस नेताओं का ये दल अब तक एक हज़ार पृष्ठों का अध्यन कर चुका है जिनके आधार पर अपने अपने सूत्रों से यह नेता सरकार में बैठे लोगों के ज़रिये अतिरिक्त जानकारियां एकत्रित कर रहे हैं। इन नेताओं की कोशिश है कि  सरकार में बैठे उन लोगों को बेनक़ाब किया जाए जो प्रधानमंत्री मोदी के करीबी हैं और गोपनीय जानकारियां अर्नब जैसे लोगों को लीक करने में लगे हैं। 

कांग्रेस इस बात का भी पता लगा रही है कि  गोपनीय जानकारियां पीछे सरकार की क्या मंशा थी और जो अधिकारी इन सूचनाओं को लीक कर रहे थे उनके पीछे किसका दिमाग काम कर रहा था।  गौरतलब है कि अर्नब गोस्वामी को बालाकोट हमले, धारा 370 को समाप्त करने जैसे सरकार के अनेक गोपनीय फैसलों की जानकारी पहले दे दी गयी थी।  

Web Title: Congress attack pm narendra modi speak tomorrow leaking confidential information government

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे