अर्णब गोस्वामी पर कांग्रेस हमलावर, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव ने कहा- टीवी चैनल पर कार्रवाई हो

By भाषा | Published: April 23, 2020 05:58 PM2020-04-23T17:58:22+5:302020-04-23T17:58:22+5:30

कांग्रेस ने चैनल के संपादक अर्णब गोस्वामी पर हमलावर हो गई है। सुष्मिता देव ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को पत्र लिखकर गोस्वामी और उनके टीवी चैनल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Congress attack Arnab Goswami Sushmita Dev said action should be taken on TV channel | अर्णब गोस्वामी पर कांग्रेस हमलावर, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव ने कहा- टीवी चैनल पर कार्रवाई हो

पत्रकार पर कथित हमले के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इससे कांग्रेस का कोई लेना-देना नहीं है।

Highlightsसुष्मिता ने कहा कि इस पत्रकार ने प्रसारण संबंधी नियमों का उल्लंघन किया है। एक संपादक ने जो टिप्पणी की है वो उसकी मानसिकता दरसाती है। लेकिन भाजपा का उसे समर्थन देना उसकी ओछी मानसिकता है।

नई दिल्लीः कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि पार्टी अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को लेकर अपने कार्यक्रम में टिप्पणी करने वाले एक चैनल के संपादक अर्णब गोस्वामी को भाजपा द्वारा समर्थन करना उसकी ओछी मानसिकता को दिखाता है।

पार्टी की प्रवक्ता और महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को पत्र लिखकर गोस्वामी और उनके टीवी चैनल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। सुष्मिता ने कहा कि इस पत्रकार ने प्रसारण संबंधी नियमों का उल्लंघन किया है।

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इससे जुड़े विवाद के बारे में पूछे जाने पर वीडियो लिंक के माध्यम से संवाददाताओं से कहा, ‘‘एक संपादक ने जो टिप्पणी की है वो उसकी मानसिकता दरसाती है। लेकिन भाजपा का उसे समर्थन देना उसकी ओछी मानसिकता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सोनिया गांधी 52 साल से भारत को अपना वतन मानकर और बिना कोई पद ग्रहण किए देश की सेवा कर रही हैं। उन पर की गई टिप्पणी सिर्फ उनका अपमान नहीं है, बल्कि उस भारतीय संस्कृति का अपमान है जहां महिलाओं के सम्मान को प्रमुखता दी जाती है।’’

पत्रकार पर कथित हमले के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इससे कांग्रेस का कोई लेना-देना नहीं है। सुरजेवाला ने यह दावा भी किया कि भाजपा पालघर हिंसा मामले को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रही है, लेकिन अब तक की जांच और गिरफ्तारियों के बाद इस घटना में भाजपा के ही लोगों के शामिल होने की जानकारी सामने आई है।

हिंदू कॉलेज के पूर्व छात्रों के संगठन ने गोस्वामी पर हुए कथित हमले की निंदा की

दिल्ली विश्वविद्यालय के तहत आने वाले हिंदू कॉलेज के पूर्व छात्रों के संगठन (ओएसए) ने वरिष्ठ टीवी पत्रकार एवं इस कॉलेज के छात्र रह चुके अर्णब गोस्वामी पर हुए कथित हमले की निंदा की है और इसे ‘प्रेस की स्वतंत्रता पर सीधे किया गया हमला’ बताया है। मुंबई में बृहस्पतिवार तड़के मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों ने गोस्वामी की कार पर कथित तौर पर हमला किया और उनकी कार का शीशा तोड़ने की कोशिश की, जब वह अपनी पत्नी के साथ अपने घर जा रहे थे। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने यह भी बताया कि दोनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित पार्टी के अन्य नेताओं ने गोस्वामी पर हुए कथित हमले की निंदा की है। ओएसए ने कहा कि स्वतंत्र प्रेस के जरिये सूचना मांगना और उसे प्रसारित करने के मूल अधिकार पर हमला हुआ है। संगठन ने एक बयान में कहा, ‘‘संपादकों पर हमला प्रेस, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और मीडिया को भयभीत करना है। एक जीवंत लोकतंत्र को अवश्य ही प्रेस की स्वतंत्रता सुनिश्चित करनी चाहिए, ना कि इसका गला घोंटना चाहिए।’’

इसमें कहा गया है, ‘‘आलोचना एवं असहमति सार्वजनिक जीवन का हिस्सा है और उसका हमेशा ही स्वागत किया जाना चाहिए लेकिन किसी को शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचाने की कोशिश करना पूरी तरह से कायराना हरकत है। यदि असहमति है तो उसे दूर करने के लिये पर्याप्त कानूनी मंच हैं।’’ इसमें कहा गया है, ‘‘हिंसा और भयादोहन का लोकतांत्रिक राजनीति में कोई स्थान नहीं है।’’ संगठन ने चेतावनी दी कि भविष्य में इस तरह के हमलों को रोक कर लोगों का भरोसा बहाल करने के लिये आवश्यक कदम नहीं उठाये गये तो विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक में भारत और नीचे खिसक जाएगा। 

Web Title: Congress attack Arnab Goswami Sushmita Dev said action should be taken on TV channel

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे