BJP ने कहा- कांग्रेस और TMC शासित राज्य प्रवासी मजदूरों पर राजनीति कर रहे हैं, ट्रेन चलाने की नहीं दे रहे हैं अनुमति

By रामदीप मिश्रा | Updated: May 15, 2020 13:58 IST2020-05-15T13:58:11+5:302020-05-15T13:58:11+5:30

रेलवे ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिये लागू लॉकडाउन के कारण देशभर में फंसे प्रवासी कामगारों को ट्रेनों से उनके गंतव्यों तक पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार की मंजूरी मिलने के बाद एक मई से विशेष श्रमिक ट्रेनों की शुरुआत की है।

Congress and TMC ruled states are doing politics on migrant laborers, not giving permission to run trains says BJP | BJP ने कहा- कांग्रेस और TMC शासित राज्य प्रवासी मजदूरों पर राजनीति कर रहे हैं, ट्रेन चलाने की नहीं दे रहे हैं अनुमति

संबित पात्रा ने कहा कि प्रवासी मजदूरों पर कांग्रेस और टीएमसी राजनीति कर रही है। (फाइल फोटो)

Highlightsसंबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस शासित राज्य और तृणमूल कांग्रेस प्रवासी मजदूरों पर राजनीति करने कर रही है। संबित पात्रा ने कहा कि भारतीय रेलवे और भारत सरकार ने 1200 ट्रेनों की सुविधा की है।

नई दिल्लीः कोरोना वायरस के मद्देनजर देश में लगाए गए लॉकडाउन से शहरों में फंसे प्रवासी मजदूर गांव जाने के लिए खासी परेशानी झेल रहे हैं। सरकार दावा कर रही है कि सभी को उनके घरों तक पहुंचाया जाएगा। इस बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस शासित राज्य और तृणमूल कांग्रेस प्रवासी मजदूरों पर राजनीति करने कर रही है।

समाचार एजेंसी एएनआई की मुताबिक, संबित पात्रा ने कहा कि भारतीय रेलवे और भारत सरकार ने 1200 ट्रेनों की सुविधा की है। भारत में प्रतिदिन 300 ट्रेनें श्रमिकों के लिए चल सकती हैं, लगभग 5 लाख श्रमिक प्रतिदिन अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं। एक अनुमान के मु​ताबिक इस देश में 20 लाख श्रमिक ऐसे हैं जो अपने राज्यों को जाना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासित राज्य और टीएमसी के राज्य प्रवासी मजदूरों पर राजनीति करने को तत्पर हैं। सबसे अधिक मजदूर पश्चिम बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़, राजस्थान के परेशान हैं। जहां से ट्रेन चलनी हैं वो राज्य अनुमति दे रहे हैं, लेकिन जहां ट्रेन जानी है वो इजाजत नहीं दे रहे हैं।

पात्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने 487 ट्रेनों को आने इजाजत दी है, बिहार सरकार ने 254 ट्रेनों को, ममता बनर्जी ने मात्र 9 ट्रेनों को आने की अनुमति दी है। कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ ने मात्र 10 ट्रेनों को, झारखंड में मात्र 48 ट्रेनों को प्रवेश करने की अनु​मति मिली है।

इससे पहले रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार राज्य के प्रवासियों को घर लौटने के लिए सुविधाएं नहीं दे रही है और उसने केवल सात 'विशेष श्रमिक' ट्रेनों की अनुमति दी है जबकि उत्तर प्रदेश ने ऐसी 400 ट्रेनों के लिए मंजूरी दी है। पश्चिम बंगाल को रोजाना 105 ट्रेनें संचालित करने की जरूरत है लेकिन इस तरह की अपुष्ट खबरें हैं कि अगले 30 दिन के लिए उन्होंने केवल 105 ट्रेनों की सूची तैयार की है।

रेलवे ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिये लागू लॉकडाउन के कारण देशभर में फंसे प्रवासी कामगारों को ट्रेनों से उनके गंतव्यों तक पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार की मंजूरी मिलने के बाद एक मई से विशेष श्रमिक ट्रेनों की शुरुआत की है।
 

Web Title: Congress and TMC ruled states are doing politics on migrant laborers, not giving permission to run trains says BJP

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे