नई दिल्ली, 7 अगस्तः राज्यसभा के उप-सभापति पद के लिए 9 अगस्त को मतदान होंगे। इसकी रणनीति तय करने के लिए भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने अपनी संसदीय दल की बैठक बुलाई है। मंगलवार सुबह 9 बजे कांग्रेस की बैठक होगी जिसकी अध्यक्षता सोनिया गांधी करेंगी। वहीं बीजेपी संसदीय दल की बैठक मंगलवार को संसद भवन में होगी।
उपसभापति के लिए एनडीए ने जनता दल (यू) के राज्यसभा सांसद हरिवंश नारायण सिंह को उम्मीदवार बनाया है। विपक्ष संयुक्त रूप से उम्मीदवार उतारना चाहता है। हालांकि अभी तक उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की गई है। राज्यसभा के उपसभापति पीजे कुरियन का कार्यकाल इस साल के जून के महीने में पूरा हो गया।
9 अगस्त को होगा उपसभापति चुनाव
राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने सोमवार को उपसभापति के चुनाव का ऐलान कर दिया है। उन्होंने सदन को बताया कि 9 अगस्त सुबह 11 बजे उपसभापति पद के लिए चुनाव होगा। इस तरह से मॉनसून सत्र के समाप्त होने से एक दिन पहले राज्यसभा के उपसभापति को चुना जाएगा।
उम्मीदवार को लेकर एनडीए में असहमति
राज्यसभा में बहुमत ना होने के बावजूद एनडीए ने हरिवंश नारायण सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है। इनकी उम्मीदवारी पर एनडीए के कई घटक दलों में नाराजगी है। अकाली दल इसके विरोध में आ गया है। जबकि शिवसेना सलाह नहीं लिए जाने से नाराज है।
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।