UP Taja Khabar: उपद्रवियों के पोस्टर पर बोले सीएम योगी, पिछली सरकारों ने दंगाइयों को शह दिया

By गुणातीत ओझा | Updated: March 16, 2020 15:53 IST2020-03-16T15:53:28+5:302020-03-16T15:53:28+5:30

सीएम योगी ने कहा कि सीएए के विरोध में दंगाइयों ने जितना नुकसान किया है उसका सर्वे करा लिया गया है। पहचान होने के बाद ही दंगाइयों के पोस्टर लगाए गए। सीएम ने कहा कि यूपी में पिछली सरकारें दंगाइयों को संरक्षण देती आ रही हैं। 

cm yogi said rioters posters action is to make people aware | UP Taja Khabar: उपद्रवियों के पोस्टर पर बोले सीएम योगी, पिछली सरकारों ने दंगाइयों को शह दिया

सीएम योगी ने कहा कि सीएए के विरोध में दंगाइयों ने जितना नुकसान किया है उसका सर्वे करा लिया गया है

Highlightsसीएम योगी ने कहा कि सीएए के विरोध में दंगाइयों ने जितना नुकसान किया है उसका सर्वे करा लिया गया हैपहचान होने के बाद ही दंगाइयों के पोस्टर लगाए गए, 2009 में सुप्रीम कोर्ट के दिए आदेश के अनुसार यह कार्रवाई की गई है

लखनऊः उत्तर प्रदेश में सीएए के खिलाफ हिंसा और तोड़फोन करने वाले उपद्रवियों के पोस्टर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा कि 2009 में सुप्रीम कोर्ट के दिए आदेश के अनुसार यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि सीएए के विरोध में दंगाइयों ने जितना नुकसान किया है उसका सर्वे करा लिया गया है। पहचान होने के बाद ही दंगाइयों के पोस्टर लगाए गए। सीएम ने कहा कि यूपी में पिछली सरकारें दंगाइयों को संरक्षण देती आ रही हैं। 

सीएम योगी ने आगे कहा कि जनता को जागरूक करने के लिए दंगा आरोपियों का पोस्टर लगाया गया है। उन्होंने कहा कि ऐसे हिंसक लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो सिस्टम धराशायी हो जाएगा। उन्होंने सभी दंगाइयों को समाज के लिए खतरा बताया।  साथ ही कहा कि दंगाइयों ने हर्जाना नहीं भरा इसलिए पोस्टर लगाए गए।

मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के विवादित पोस्टर लगाने के दो आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ में कथित दंगाइयों के पोस्टर लगाए जाने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के पोस्टर लगाने के आरोप में रविवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राजधानी लखनऊ के हजरतगंज इलाके में मुख्यमंत्री योगी और उपमुख्यमंत्री मौर्य के खिलाफ अशोभनीय पोस्टर लगाने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। उनमें से सुधांशु और अश्विनी को गिरफ्तार कर लिया गया है। तीसरे आरोपी लालू की तलाश की जा रही है। ये पोस्टर शुक्रवार रात को लगाए गए थे लेकिन उन्हें शनिवार को हटवा दिया गया।

समाजवादी पार्टी नेता ने शहर में लगवाये भाजपा के बलात्कार के आरोपी नेताओं के पोस्टर

सीएए का विरोध करने वालों के पोस्टर शहर में लगाए जाने का पलटवार करते हुए समाजवादी पार्टी के नेता ने सत्तारूढ़ दल के दो विवादास्पद नेताओं के तस्वीर वाले पोस्टर शहर में लगवा दिए, जिन पर लिखा था ‘‘बेटियां रहें सावधान सुरक्षित रहे हिन्दुस्तान’’। समाजवादी पार्टी के नेता आई.पी सिंह ने गुरुवार रात बलात्कार के मामले में आरोपी भाजपा के निष्कासित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और एक अन्य बलात्कार आरोपी पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद के तस्वीर वाले बड़े-बड़े पोस्टर ठीक उसी जगह पर लगा दिए, जहां पर योगी सरकार ने संशोधित नागरिकता कानून के विरोध में दिसम्बर में हुई हिंसा में शामिल लोगों कें संबंध में पोस्टर लगाए थे।

Web Title: cm yogi said rioters posters action is to make people aware

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे