लाइव न्यूज़ :

बिहार के बाद अब पश्चिम बंगालः सीएम नीतीश बोले-75 सीट पर लड़ेंगे चुनाव, भाजपा ने साथ नहीं लिया तो ममता बनर्जी से गठबंधन

By एस पी सिन्हा | Updated: December 17, 2020 20:10 IST

जदयू के नेता और विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी ने कहा कि हमने बंगाल चुनाव में उतरने का फैसला कर लिया है. जदयू नेतृत्व ने कम से कम 75 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का मन बनाया है और इसके लिए पार्टी तैयारी कर रही है.

Open in App
ठळक मुद्देबंगाल में भी शराबबंदी घर-घर का बड़ा मुद्दा बना हुआ है.पूरे राज्य से जदयू के नेताओं की बैठक पटना के जदयू कार्यालय में बुलाई गई है.बंगाल में अप्रैल-मई 2021 में विधानसभा चुनाव होंगे.

पटनाः बिहार में एनडीए के साथ होकर सरकार चला रहे जदयू ने मिशन बंगाल को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है. पश्चिम बंगाल में अगले साल चुनाव होने है, जिसको लेकर अब जदयू तैयारी में लग गयी है.

बिहार के मुख्यमंत्री ने बंगाल चुनाव में 75 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए ताल ठोक दिया है. लेकिन सबसे बड़ी बात तो यह है कि भाजपा का साथ छोड़कर जदयू ममता बनर्जी के साथ बंगाल चुनाव में उतर सकती है. हालांकि, जदयू का कहना है कि भाजपा से विचार-विमर्श किया जायेगा, जिसके बाद ही कोई निर्णय लिया जायेगा. 

वैसे जदयू का यह भी कहना है कि भाजपा अगर साथ लड़ने में सहमति दिखाती है तो ठीक है नहीं तो वह अकेले भी 75 सीटों पर चुनाव लडे़गी. वहीं भाजपा का भी कहना है कि इससे पहले भी बहुत बार ऐसा हुआ है कि भाजपा किसी अन्य राज्य या तो साथ में चुनाव लड़ी है या अलग-अलग चुनाव लड़ी है.

बलियावी ने कहा कि हमने बंगाल चुनाव में उतरने का फैसला कर लिया

इस पर किसी भी तरह की कोई भी आपत्ति नहीं है. जदयू के नेता और विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी ने कहा कि हमने बंगाल चुनाव में उतरने का फैसला कर लिया है. जदयू नेतृत्व ने कम से कम 75 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का मन बनाया है और इसके लिए पार्टी तैयारी कर रही है.

अगर किसी राजनीतिक दल को लगता है कि नीतीश कुमार का चेहरा बंगाल में फायदेमंद साबित होगा तो वह जदयू के साथ गठबंधन कर सकता है. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा है कि उन्हें ना तो भाजपा से परहेज है और ना ही ममता बनर्जी से. इसका मतलब यह हुआ है कि अगर पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के साथ बातचीत बन जाती है तो नीतीश कुमार की पार्टी वहां तृणमूल के साथ गठबंधन कर सकती है.

बंगाल में भी शराबबंदी घर-घर का बड़ा मुद्दा बना हुआ है

गुलाम रसूल बलियावी ने कहा है कि देश के एकलौते नेता नीतीश कुमार हैं जिनका संबंध अपने दुश्मनों से भी कभी खराब नहीं रहा. नीतीश कुमार के साथ दुश्मनी करने वाले भी मार्केट रेट देखकर दोस्ती का हाथ बढ़ा ही लेते हैं. बंगाल चुनाव में शराबबंदी के मुद्दे को लेकर उन्होंने कहा कि बंगाल में भी शराबबंदी घर-घर का बड़ा मुद्दा बना हुआ है और हम इस मुद्दे पर बंगाल में चुनाव लड़ने की रणनीति बना रहे हैं.

वहीं, बात करें विपक्ष की पार्टी राजद की तो वह ममता बनर्जी का समर्थन कर रही है और बंगाल में एक बार फिर से ममता बनर्जी की ही सरकार चाहती है. यहां बता दें कि जदयू के द्वारा इस साल के अंत में 26 और 27 दिसंबर को लगभग पूरे राज्य से जदयू के नेताओं की बैठक पटना के जदयू कार्यालय में बुलाई गई है. इस बैठक में आने वाले अन्य राज्यों के चुनाव में इनकी भूमिका क्या होगी उसपर विचार-विमर्श किया जायेगा.

टॅग्स :वेस्ट बंगाल विधानसभा चुनावबिहारपटनाभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)टीएमसीममता बनर्जीनीतीश कुमार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा