सीएम ममता ने कहा- पी चिदंबरम को साधारण कैदी की तरह तिहाड़ जेल में रखे जाने का क्या मकसद है?

By भाषा | Published: September 6, 2019 05:34 PM2019-09-06T17:34:22+5:302019-09-06T17:34:22+5:30

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यहां राज्य विधानसभा में कहा कि केंद्र सरकार को उनके प्रति “कुछ तो सम्मान” दिखाना चाहिए था। बनर्जी ने कहा कि मुझे नहीं पता कि चिदंबरम मामला क्या है। कानून अपना काम करेगा।

CM Mamta said- what is the purpose of keeping P. Chidambaram in Tihar Jail like an ordinary prisoner? | सीएम ममता ने कहा- पी चिदंबरम को साधारण कैदी की तरह तिहाड़ जेल में रखे जाने का क्या मकसद है?

अदालत ने चिदंबरम को जेल में अपनी दवाएं ले जाने की इजाजत दी।

Highlightsपूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम के प्रति थोड़ा तो सम्मान दिखाना चाहिए था।उन्हें मिली जेड श्रेणी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अलग कोठरी में रखने का निर्देश दिया। 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आईएनएक्स मीडिया मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम को तिहाड़ जेल भेजे जाने के तरीके की शुक्रवार को आलोचना की।

उन्होंने यहां राज्य विधानसभा में कहा कि केंद्र सरकार को उनके प्रति “कुछ तो सम्मान” दिखाना चाहिए था। बनर्जी ने कहा कि मुझे नहीं पता कि चिदंबरम मामला क्या है। कानून अपना काम करेगा। लेकिन उन्हें साधारण कैदी की तरह तिहाड़ जेल में रखे जाने का क्या मकसद है?

उन्हें चिदंबरम के प्रति थोड़ा तो सम्मान दिखाना चाहिए था। दिल्ली की एक अदालत ने पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया मामले में 19 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजने का बृहस्पतिवार को फैसला सुनाया था।

अदालत ने चिदंबरम को जेल में अपनी दवाएं ले जाने की इजाजत दी। साथ ही उन्हें मिली जेड श्रेणी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अलग कोठरी में रखने का निर्देश दिया। 

Web Title: CM Mamta said- what is the purpose of keeping P. Chidambaram in Tihar Jail like an ordinary prisoner?

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे