भाजपा के बागी नेता सरयू राय को सीएम ममता ने दी बधाई, कोलकाता बुलाया, कहा-हार्दिक धन्यवाद
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 27, 2019 19:25 IST2019-12-27T19:25:28+5:302019-12-27T19:25:28+5:30
सरयू राय ने बयान में कहा है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और वित्त एवं उद्योग मंत्री डॉ अमित मित्रा ने विधानसभा चुनाव में उनकी ऐतिहासिक जीत के लिये उन्हें बधाई दी है तथा बातचीत के लिये कोलकाता आमंत्रित किया है।

सरयू राय ने यहां एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा के बागी नेता और जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट से झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास को पराजित करने वाले सरयू राय को विधानसभा चुनाव जीतने पर बधाई दी है।
सरयू राय ने यहां एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी। राय ने बयान में कहा है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और वित्त एवं उद्योग मंत्री डॉ अमित मित्रा ने विधानसभा चुनाव में उनकी ऐतिहासिक जीत के लिये उन्हें बधाई दी है व बातचीत के लिये कोलकाता आमंत्रित किया है।
सरयू राय ने बताया कि ममता एवं मित्रा ने आज शाम पांच बजे सरयू राय के मोबाइल पर फोन कर उन्हे ऐतिहासिक जीत की बधाई दी और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। विज्ञप्ति के अनुसार सरयू राय ने कोलकाता बुलाने के उनके आमंत्रण को स्वीकार करते हुये उन्हें हार्दिक धन्यवाद किया है।