सीएम KCR आज कर सकते हैं विधानसभा भंग, क्या 2019 के पहले हो जाएगा तेलंगाना का चुनाव?

By पल्लवी कुमारी | Updated: September 2, 2018 00:55 IST2018-09-01T19:58:43+5:302018-09-02T00:55:13+5:30

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव का कार्यकाल मई 2019 में पूरा होगा। तेलंगाना में पहली विधानसभा के लिए मई 2014 में चुनाव हुए थे। 

CM KCR May Announce Assembly Dissolution, Maybe Telangana election early in 2018 | सीएम KCR आज कर सकते हैं विधानसभा भंग, क्या 2019 के पहले हो जाएगा तेलंगाना का चुनाव?

सीएम KCR आज कर सकते हैं विधानसभा भंग, क्या 2019 के पहले हो जाएगा तेलंगाना का चुनाव?

नई दिल्ली, एक सितंबर:तेलंगाना विधानसभा का कार्यकाल 2019 में पूरा होने वाला है। इसी दौरान ऐसी खबरें आ रही हैं कि तेलंगाना विधानसभा का चुनाव 2019 से पहले ही हो सकता है।  तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव ने रविवार को कैबिनेट की मीटिंग बुलाई है। 

बैठक के बाद किया जा सकता है ऐलान 

चर्चा है कि इस बैठक के बाद विधानसभा भंग करने का ऐलान किया जा सकता है। इस बात का इशारा आईटी मिनिस्टर केटी रामाराव ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में किया। उन्होंने कहा, रविवार 2 सितंबर को कैबिनेट बैठक के बाद एक महत्वपूर्ण ऐलान किया जाएगा, जिससे पूरे राज्य का राजनीतिक माहौल बदल सकता है।

नवंबर से दिसंबर के बीच हो सकता है चुनाव 

बता दें कि यह बैठक हैदराबाद की रैली से ठीक दो घंटे पहले बुलाई गई है। खबरों के मुताबिक  के.चंद्रशेखर राव चाहते हैं कि इसी साल 2018 में के नवंबर से दिसंबर के बीच में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और मिजोरम के चुनाव के साथ ही तेलंगाना का भी चुनाव भी हो। 

टीआरएस ने कहा चर्चा हुई लेकिन फैसला नहीं लिया गया

गौरतलब है कि सत्ताधारी टीआरएस ने शुक्रवार( 31 अगस्त) को कहा कि पार्टी में समय से पहले चुनाव कराए जाने के मुद्दे पर चर्चा हुई है, लेकिन इसपर अभी कोई भी फैसला नहीं लिया गया है। लेकिन अगर बैठक के बाद कोई फैसला लिया जाएगा तो सबको पता चल जाएगा। 

टीआरएस हमेशा चुनाव के लिए तैयार 

समय से पूर्व चुनाव करने के मुद्दे पर कांग्रेस नेताओं की टिप्पणियों पर राव ने कहा था कि टीआरएस हमेशा चुनाव के लिए तैयार है। राव ने कहा, 'आमतौर पर सत्ताधारी पार्टी अपना कार्यकाल पूरा करना चाहती है। कोई नहीं चाहता कि वह समय से पहले चुनाव करा लें, लेकिन विपक्ष इस चीज के लिए ज्यादा बेसब्र रहता है और सत्ता में आई सरकार को हटाना चाहता है।'

2019 में होगा राव का कार्यकाल पूरा

राव ने आगे कहा था, 'हालांकि तेलंगाना में सीन उल्टा है। यहां टीआरएस चुनाव के लिए तैयार है और विपक्ष यह सवाल पूछ रहा है कि आप चुनाव जल्दी क्यों कराना चाहते हैं?  हालांकि, राव का कार्यकाल मई 2019 में पूरा होगा। तेलंगाना में पहली विधानसभा के लिए मई 2014 में चुनाव हुए थे। 
 

Web Title: CM KCR May Announce Assembly Dissolution, Maybe Telangana election early in 2018

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे