CAA प्रदर्शनकारियों के बगल में लगा सेंगर-चिन्मयानंद का पोस्टर, भाजपा-सपा में शुरू हुआ पोस्टर वार
By गुणातीत ओझा | Updated: March 13, 2020 12:39 IST2020-03-13T12:39:18+5:302020-03-13T12:39:18+5:30
होर्डिंग्स में चिन्मयानंद और सेंगर की फोटो के साथ-साथ उनके आपराधिक मामलों का विवरण दिया गया है। होर्डिंग्स में संदेश लिखा गया है कि 'बेटियां रहे सावधान, सुरक्षित रहे हिन्दुस्तान'।

लखनऊ में सीएए प्रदर्शनकारियों के बगल में सपा ने चिन्मयानंद और कुलदीप सेंगर के पोस्टर लगवाए
लखनऊःउत्तर प्रदेश में भाजपा और सपा के बीच पोस्टर वार छिड़ गई है। योगी सरकार ने सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों के होर्डिंग्स लगाए थे। जवाब में सपा ने रेप के आरोपी पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद और उन्नाव रेप केस के दोषी पूर्व भाजपा नेता कुलदीप सिंह सेंगर का पोस्टर लगाया है। होर्डिंग्स में चिन्मयानंद और सेंगर की फोटो के साथ-साथ उनके आपराधिक मामलों का विवरण दिया गया है। होर्डिंग्स में संदेश लिखा गया है कि 'बेटियां रहे सावधान, सुरक्षित रहे हिन्दुस्तान'।
याद दिला दें कि यूपी की राजधानी लखनऊ में सीएए को लेकर हुई हिंसा के बाद योगी सरकार ने 53 प्रदर्शनकारियों के होर्डिंग्स लगाए गए थे। अब पलटवार करते हुए सपा ने इसके बगल में सेंगर-चिन्मयानंद का पोस्टर चिपका दिया। दोनों पूर्व भाजपा नेताओं के पोस्टर की तस्वीर सपा नेता आईपी सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट की है। ट्वीट में आईपी सिंह ने कहा है कि जब प्रदर्शनकारियों की कोई गोपनीयता नहीं है और हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद भी योगी सरकार होर्डिंग्स को नहीं हटा रही है। इसलिए मैंने नामांकित अपराधियों के कुछ होर्डिंग्स लगाने का भी फैसला किया है, हमारी बेटियों को उनके बारे में पता होना चाहिए।
जब प्रदर्शनकारियों की कोई निजता नहीं है और उच्चन्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद भी योगी सरकार होर्डिंग नहीं हटा रही है तो ये लीजिए फिर। लोहिया चौराहे पर मैंने भी कुछ कोर्ट द्वारा नामित अपराधियों का पोस्टर जनहित में जारी कर दिया है, इनसे बेटियाँ सावधान रहें। pic.twitter.com/9AqGBxMoJR
— I.P. Singh (@IPSinghSp) March 12, 2020
वहीं, दूसरे ट्वीट में सपा नेता ने लिखा है कि मेरे पोस्टर का विरोध वही करेगा जो महिला विरोधी और बलात्कारियों का समर्थन कर रहा है। सरकार हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट का अपमान कर संविधान विरोधी कार्य करेगी तो फिर उसके पहले भाजपा को अपने गिरेबान में भी झांक कर देख लेना चाहिए। भाजपा महिला विरोधी है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लखनऊ जिला प्रशासन ने सपा नेता द्वारा लगाए गए होर्डिंग्स को हटवा दिया है।
बलात्कारियों के सम्मान में,यूपी पुलिस मैदान में। मेरे द्वारा लगाए गए होर्डिंग्स वाले इलाक़े की कल रात से यूपी पुलिस ही सुरक्षा कर रही है। काश कि ये सुरक्षा उन्हें मिलती जो बेटियाँ ज़िंदा जला दी गयी,काश ये सुरक्षा कमलेश तिवारी को मिलती जिन्हें दिनदहाड़े गोली मार दी गयी। pic.twitter.com/tHP4DXqzg6
— I.P. Singh (@IPSinghSp) March 13, 2020