CAA प्रदर्शनकारियों के बगल में लगा सेंगर-चिन्मयानंद का पोस्टर, भाजपा-सपा में शुरू हुआ पोस्टर वार

By गुणातीत ओझा | Updated: March 13, 2020 12:39 IST2020-03-13T12:39:18+5:302020-03-13T12:39:18+5:30

होर्डिंग्स में चिन्मयानंद और सेंगर की फोटो के साथ-साथ उनके आपराधिक मामलों का विवरण दिया गया है। होर्डिंग्स में संदेश लिखा गया है कि 'बेटियां रहे सावधान, सुरक्षित रहे हिन्दुस्तान'।

chinmayanand and kuldeep singh sengar posters stick in front of anti caa protesters hoardings in lucknow | CAA प्रदर्शनकारियों के बगल में लगा सेंगर-चिन्मयानंद का पोस्टर, भाजपा-सपा में शुरू हुआ पोस्टर वार

लखनऊ में सीएए प्रदर्शनकारियों के बगल में सपा ने चिन्मयानंद और कुलदीप सेंगर के पोस्टर लगवाए

Highlightsलखनऊ में सीएए प्रदर्शनकारियों के बगल में सपा ने चिन्मयानंद और कुलदीप सेंगर के पोस्टर लगवाएसपा नेता के पोस्टर लगवाने के तुरंत बाद ही प्रशासन ने पोस्टरों को हटवा दिया था

लखनऊःउत्तर प्रदेश में भाजपा और सपा के बीच पोस्टर वार छिड़ गई है। योगी सरकार ने सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों के होर्डिंग्स लगाए थे। जवाब में सपा ने रेप के आरोपी पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद और उन्नाव रेप केस के दोषी पूर्व भाजपा नेता कुलदीप सिंह सेंगर का पोस्टर लगाया है। होर्डिंग्स में चिन्मयानंद और सेंगर की फोटो के साथ-साथ उनके आपराधिक मामलों का विवरण दिया गया है। होर्डिंग्स में संदेश लिखा गया है कि 'बेटियां रहे सावधान, सुरक्षित रहे हिन्दुस्तान'।

याद दिला दें कि यूपी की राजधानी लखनऊ में सीएए को लेकर हुई हिंसा के बाद योगी सरकार ने 53 प्रदर्शनकारियों के होर्डिंग्स लगाए गए थे। अब पलटवार करते हुए सपा ने इसके बगल में सेंगर-चिन्मयानंद का पोस्टर चिपका दिया। दोनों पूर्व भाजपा नेताओं के पोस्टर की तस्वीर सपा नेता आईपी सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट की है। ट्वीट में आईपी सिंह ने कहा है कि जब प्रदर्शनकारियों की कोई गोपनीयता नहीं है और हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद भी योगी सरकार होर्डिंग्स को नहीं हटा रही है। इसलिए मैंने नामांकित अपराधियों के कुछ होर्डिंग्स लगाने का भी फैसला किया है, हमारी बेटियों को उनके बारे में पता होना चाहिए।

वहीं, दूसरे ट्वीट में सपा नेता ने लिखा है कि मेरे पोस्टर का विरोध वही करेगा जो महिला विरोधी और बलात्कारियों का समर्थन कर रहा है। सरकार हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट का अपमान कर संविधान विरोधी कार्य करेगी तो फिर उसके पहले भाजपा को अपने गिरेबान में भी झांक कर देख लेना चाहिए। भाजपा महिला विरोधी है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लखनऊ जिला प्रशासन ने सपा नेता द्वारा लगाए गए होर्डिंग्स को हटवा दिया है।

Web Title: chinmayanand and kuldeep singh sengar posters stick in front of anti caa protesters hoardings in lucknow

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे