कर्नाटक में बोले राहुल गांधी- चीन डोकलाम में हैलीपैड और एयरपोर्ट बना रहा, हमारे पीएम हैं चुप
By रामदीप मिश्रा | Updated: March 21, 2018 17:47 IST2018-03-21T17:22:08+5:302018-03-21T17:47:55+5:30
राहुल गांधी ने कहा कि आप लोगों ने मेरी दादी ( इंदिरा गांधी ने 1978 में चिकमंगलूर से चुनाव लड़ा था) का बहुत सहयोग किया जब उन्हें इसकी जरूरत थी। मैं इसे कभी नहीं भूल सकता हूं।

कर्नाटक में बोले राहुल गांधी- चीन डोकलाम में हैलीपैड और एयरपोर्ट बना रहा, हमारे पीएम हैं चुप
बेंगलुरु, 21 मार्चः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कर्नाटक दौरे पर हैं और उन्होंने बुधवार को चिकमंगलूर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला। उनका यह हमला डोकलाम विवाद को लेकर था, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया है।
उन्होंने कहा कि डोकलाम में चीन हमारे बॉर्डर पर हैलीपैड और एयरपोर्ट बना रहा है, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री चुप हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम मोदी यहां आए और भ्रष्टाचार को मिटाने की बात कही, लेकिन दूसरी तरफ वह मंच पर भ्रष्ट नेताओं के साथ दिखाई दिए जो जेल भष्टाचार के मामले में जेल जा चुके हैं। इस में में बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) के मुख्यमंत्री कैंडिडेट भी शामिल हैं।
China is building helipads and airports at our borders in #Doklam but PM Modi is silent: Rahul Gandhi in Chikmagalur #Karnatakapic.twitter.com/jHKaHlxuGJ
— ANI (@ANI) March 21, 2018
PM Modi comes here and talks against corruption but on the stage with him are sitting leaders who have been in jail on corruption charges including the BJP CM candidate: Rahul Gandhi in Chikmagalur. #Karnatakapic.twitter.com/QQiCT8uK3B
— ANI (@ANI) March 21, 2018
राहुल ने सभा को संबोधित करते हुए आगे कहा कि आप लोगों ने मेरी दादी ( इंदिरा गांधी ने 1978 में चिकमंगलूर से चुनाव लड़ा था) का बहुत सहयोग किया जब उन्हें इसकी जरूरत थी। मैं इसे कभी नहीं भूल सकता हूं। जब कभी भी आपको मेरी जरूरत पड़े मैं हमेशा मौजूद रहूंगा।
You people supported my grandmother(Indira Gandhi contested from Chikmagalur in 1978) when she needed it the most, I can never forget this. Whenever you need me, I will always be available: Rahul Gandhi #Karnatakapic.twitter.com/NyldEYoEpM
— ANI (@ANI) March 21, 2018
इससे पहले मंगलवार को राहुल गांधी ने चुनावी राज्य कर्नाटक का तीसरा दौरा शुरू करते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत की प्रगति के लिए श्रेय लेकर आम आदमी का अपमान कर रहे हैं। राहुल ने प्रधानमंत्री पर किसानों को नजरअंदाज करते हुए बड़े व्यापारियों का रिण माफ करके उन्हें मदद पहुंचाने का भी आरोप लगाया था।
उन्होंने तटीय जिले उडुपी के पदुबिदरी में पार्टी की एक जनसभा में कहा था नरेंद्र मोदी जहां भी जाते हैं कहते हैं कि बीते 70 साल में कुछ नहीं हुआ। वह आपके माता पिता, गरीब किसानों, श्रमिकों, भारत के छोटे व्यापारियों का अपमान कर रहे हैं। अगर यह देश आज विश्व के अन्य देशों के बराबर खड़ा है तो यह दो साल में नहीं हुआ। यह कई वर्षों में आम जनता के खून पसीने से हुआ है। मोदी को आम जनता का अपमान बंद करना चाहिए।