Budget 2021: 75 साल से अधिक उम्र के लोगों को सरकार ने दी बड़ी राहत, अब नहीं भरना होगा इनकम टैक्‍स रिटर्न

By अमित कुमार | Published: February 1, 2021 12:56 PM2021-02-01T12:56:46+5:302021-02-01T13:10:20+5:30

वित्तीय वर्ष 2021-22 का आम बजट (यूनियन बजट) संसद में पेश किया गया। इस बजट में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कई बड़े ऐलान किए।

Budget 2021 Income Tax Slabs Senior citizens NRIs get tax exemptions | Budget 2021: 75 साल से अधिक उम्र के लोगों को सरकार ने दी बड़ी राहत, अब नहीं भरना होगा इनकम टैक्‍स रिटर्न

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने टैक्स के संबंध में बड़ा ऐलान किया है।वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 75 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को कर में रियायत दी है।वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण के शुरू में कोरोना काल का जिक्र किया।

Income Tax Slab Budget 2021: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को संसद में 2020-21 का बजट पेश किया। इस दौरान उन्होंने कई बड़ी घोषणाएं की। 75 साल से अधिक लोगों के लिए राहत की भरी खबर सामने आई है। वित्त मंत्री ने कहा कि 75 साल के ज्यादा के वरिष्ठ नागरिकों को आईटीआर भरने की आवश्यकता नहीं है।

बजट पेशी के दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि 75 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए आईटीआर भरना जरूरी नहीं है। हालांकि इसके लिए यह शर्त है कि आय का स्रोत सिर्फ पेंशन ही होना चाहिए। यानी पेंशन के रूप में जो राशि मिलेगी उसपर कोई कर नहीं देना होगा. भले ही वह राशि सालाना 10 लाख से भी ज्यादा हो। 75 साल से अधिक के ऐसे बुजुर्गों, जिनकी आय का स्रोत पेंशन और ब्याज है सरकार की ओर से उन्हें यह लाभ दिया गया है।

वायरस के खिलाफ टीकाकरण के लिए 35,000 करोड़ रुपये का प्रस्ताव

इसके अलावा बजट में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण के लिए 35,000 करोड़ रुपये का प्रस्ताव किया है।  निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में अगले वित्त वर्ष के लिए बजट पेश करते हुए कहा कि मैंने कोविड-19 के टीके के लिए 35,000 करोड़ रुपये मुहैया कराए हैं। अगर जरूरत हुई तो आगे भी धन उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हूं। 2021-22 में स्वास्थ्य का बजट 2.23 लाख करोड़ रुपये है और इसमें 137 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। 

उज्ज्वला योजना में एक करोड़ और लाभार्थियों को शामिल किया जाएगा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि मुफ्त रसोई गैस एलपीजी योजना (उज्ज्वला) का विस्तार किया जाएगा तथा एक करोड़ और लाभार्थियों को इसके दायरे में लाया जाएगा। वित्त मंत्री ने 2021-22 के लिए आम बजट पेश करते हुए कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान ईंधन की अबाधित आपूर्ति जारी रखी गयी। उन्होंने कहा कि घरों में पाइप के जरिए गैस पहुंचाने और वाहनों को सीएनजी मुहैया कराने के सिटी गैस वितरण नेटवर्क का विस्तार कर 100 और जिलों को इसके दायरे में लाया जाएगा। 

Web Title: Budget 2021 Income Tax Slabs Senior citizens NRIs get tax exemptions

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे