ऑस्ट्रेलिया में भारत की दमदार जीत पर निर्मला सीतारमण ने जताई खुशी, कहा- यह जीत हमें हमारी ताकत की याद दिलाती है...

By अमित कुमार | Updated: February 1, 2021 16:18 IST2021-02-01T16:16:17+5:302021-02-01T16:18:32+5:30

बजट पेशी के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने टीम इंडिया की तारीफ की। ऑस्ट्रेलिया में खेली गई टेस्ट सीरीज में भारत ने पहला मैच गंवाने के बाद दमदार वापसी की थी।

Budget 2021 Finance Minister Nirmala Sitharaman recalls Indian cricket team win over Australia in speech | ऑस्ट्रेलिया में भारत की दमदार जीत पर निर्मला सीतारमण ने जताई खुशी, कहा- यह जीत हमें हमारी ताकत की याद दिलाती है...

निर्मला सीतारमण ने भारतीय खिलाड़ियों की तारीफ की। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlights संसद में बजट पेश करते हुए निर्मला सीतारमण ने भारतीय खिलाड़ियों की तारीफ की। इससे पहले रविवार को मन की बात के दौरान नरेंद्र मोदी ने टीम की तारीफ की थी।अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में भारत ने ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में जीत हासिल की थी।

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक टेस्ट जीत हर किसी के जहन में छप गया है। सोमवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी बजट भाषण के दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ियों की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं सकी। अपने प्रमुख खिलाड़ियों के चोटिल होने और नियमित कप्तान विराट कोहली के पितृत्व अवकाश पर होने के बावजूद भारत ने ऑस्ट्रेलिया की मजबूत टेस्ट टीम को 2-1 से हराकर सीरीज पर कब्जा जमाया। 

वित्त मंत्री ने अपने भाषण में कहा कि एक क्रिकेट प्रेमी देश की नागरिक होने के नाते मैंने ऑस्ट्रेलिया में भारत की ऐतिहासिक जीत पर अपार प्रसन्नता का अनुभव किया । उन्होंने कहा कि इसमें वह सारे गुण थे जो हम में खासकर हमारे युवाओं में परिलक्षित होते हैं। यह जीत परिश्रम करने और सफल होने की अदम्य लालसा की बानगी पेश करती है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में भारत की जीत की सराहना की थी। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि इस महीने क्रिकेट के मैदान से अच्छी खबरें आई। हमारी क्रिकेट टीम ने शुरुआती बाधाएं पार करके शानदार वापसी की और आस्ट्रेलिया में श्रृंखला जीती । हमारे खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और टीमवर्क प्रेरणास्पद है। पिछले सप्ताह मुख्य आर्थिक सलाहकार कृष्णामूर्ति सुब्रहमण्यन ने भी नियोजन के जरिये अर्थव्यवस्था को तरोताजा करने को लेकर क्रिकेट का उदाहरण दिया था।     

उन्होंने कहा था कि क्रिकेट की तरह अर्थव्यवस्था में भी नियोजन का महत्व है। जब गेंद बहुत स्विंग ले रही हो और काफी अनिश्चितता हो तो संभलकर खेलना जरूरी है। जब गेंद स्विंग ले रही हो तो चेतेश्वर पुजारा की जरूरत है और स्विंग नहीं होने पर ऋषभ पंत खेल सेकता है। (एजेंसी इनपुट के साथ)

Web Title: Budget 2021 Finance Minister Nirmala Sitharaman recalls Indian cricket team win over Australia in speech

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे