बीजेपी अंबेडकर की जय करती है लेकिन एक सीट के लिए बीआर अंबेडकर को हरा देती है: मायावती

By पल्लवी कुमारी | Updated: March 26, 2018 15:02 IST2018-03-26T10:52:18+5:302018-03-26T15:02:07+5:30

मायावती ने सपा-बसपा गठबंधन पर कहा कि हम दोनों अपने स्वार्थ को पूरा करने के लिए एक साथ नहीं आए हैं बल्कि भाजपा के कुशासन को खत्म करने के लिए एकजुट हुए हैं।

BSP supremo mayawati on rajya sabha election says sp-bsp come together against BJP's misrule | बीजेपी अंबेडकर की जय करती है लेकिन एक सीट के लिए बीआर अंबेडकर को हरा देती है: मायावती

बीजेपी अंबेडकर की जय करती है लेकिन एक सीट के लिए बीआर अंबेडकर को हरा देती है: मायावती

लखनऊ, 26 मार्च; राज्यसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) उम्मीदवार भीमराव अंबेडकर की हार के बाद पार्टी सुप्रीमो मायावती सोमवार 26 मार्च को पार्टी की बैठक बुलाई है। बैठक पार्टी ऑफिस लखनऊ में हो रही है। मायावती ने यहां बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, ये लोग बार-बार अम्बेडकर के नाम का नाम का जिक्र करते हैं और लेकिन उन वर्गों से जुड़े लोगों पर ही हमला करते हैं। 

मायवती ने कहा कि अम्बेडकर नाम के जुगाड़ को वह बार-बार चुनाव जीतने के लिए करते हैं। इसी वजह से बसपा ने राज्यसभा चुनाव में भीमराव अंबेडकर नाम के प्रत्याशी को उतारा था। लेकिन बीजेपी ने उसे हराने के लिए भी  एक अतिरिक्त कैंडिडेट उतार दिया था। 


यह भी पढ़ें- राज्यसभा चुनाव में हार के बाद भी मायावती ने कहा- नहीं खत्म होगा सपा-बसपा का साथ, बीजेपी 2019 में भुगतेगी

मायावती ने यहां मन की बात में अंबेडकर जी के बारे में कहा लेकिन उनकी मानसिकता अंबेडकर के विचारों से बिल्कुल ही अलग है। यही कारण है कि पिछले कई वर्षों में भाजपा और आरएसएस को सत्ता से दूर रखा गया। मायावती ने सपा-बसपा गठबंधन पर कहा कि हम दोनों अपने स्वार्थ को पूरा करने के लिए एक साथ नहीं आए हैं बल्कि भाजपा के कुशासन को खत्म करने के लिए एकजुट हुए हैं। मायावती ने आगे कहा, शासन के 4.5 वर्षों में भाजपा ने केवल विशेषकर दलितों के लिए नाटक किया है। 


यह भी पढ़ें- तो क्या मंडल और कमंडल ने मिलकर दिया 22 साल बाद फिर से मायावती को धोखा?

इस बैठक से ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ मुकाबला करने के लिए सपा-बसपा एक साथ आ सकते हैं। उपचुनाव में दोनों सीटों पर साथ आने का फायदा भी मिला है। दोनों पार्टियों के पास अपने-अपने मजबूत वोट बैंक है। ऐसे में सपा-बसपा के बीच गठबंधन होता है तो बीजेपी के लिए 2019 लोकसभा चुनाव की राह आसान नहीं होगी। 

Web Title: BSP supremo mayawati on rajya sabha election says sp-bsp come together against BJP's misrule

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे