एक्टर प्रकाश राज के भाषण के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गोमूत्र से किया मंच 'पवित्र'

By स्वाति सिंह | Updated: January 16, 2018 16:50 IST2018-01-16T16:33:49+5:302018-01-16T16:50:29+5:30

इस कार्यक्रम में उत्तरा कन्नड़ सांसद और केंद्रीय मंत्री अनंत हेगड़े की आलोचना की जिसके बाद मकर संक्रांति वाले दिन युवा मोर्चा के सदस्यों ने गोमूत्र से कार्यक्रम स्थल की सफाई की। 

BJP Yuva Morcha 'Cleanses' Stage With Cow Urine in Karnataka Town After Prakash Raj's speech | एक्टर प्रकाश राज के भाषण के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गोमूत्र से किया मंच 'पवित्र'

एक्टर प्रकाश राज के भाषण के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गोमूत्र से किया मंच 'पवित्र'

एक्टर प्रकाश राज ने दावा किया कि कर्नाटक में बीजेपी के युवा मोर्चा के सदस्यों ने उनके कार्यक्रम के बाद स्टेज को गोमूत्र से साफ किया है। इस बात का खुलासा खुद प्रकाश राज ने ट्वीट करके किया।  यह कर्नाटक के तटीय क्षेत्र सिरसी के राघवेंद्र मठ था। इस कार्यक्रम में उत्तरा कन्नड़ सांसद और केंद्रीय मंत्री अनंत हेगड़े की आलोचना की जिसके बाद मकर संक्रांति वाले दिन युवा मोर्चा के सदस्यों ने गोमूत्र से कार्यक्रम स्थल की सफाई की। 

उन्होंने अपने ट्वीट में एक कन्नड़ अखबार में छपी इस खबर की कटिंग को शेयर करते हुए कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता सिरसी में जहां मैंने बोला था उस स्टेज को गोमूत्र छिड़क कर साफ कर रहें हैं।  क्या आप हर उस जगह को शुद्धीकरण करेंगे, जहां-जहां मैं जाउंगा। 


वहीं बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बताया कि 'ऐसे खुद को बुद्धिजीवी मानने वाले हमारे धार्मिक स्थल को अशुद्ध कर रहें है। हिंदू देवताओं की बेइज्जती करने वाले और बीफ का प्रचार करने वाले इन लोगों ने पूरे सिरसी को अशुद्ध कर दिया है। समाज इस लेफ्ट विचारधारा वाले असमाजिक तत्वों को कभी माफ नहीं करेगा।'

Web Title: BJP Yuva Morcha 'Cleanses' Stage With Cow Urine in Karnataka Town After Prakash Raj's speech

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे