शिवराज-रमन नहीं होंगे CM चेहरा, इनके नाम पर तीनों राज्यों में वोट मांगेगी BJP

By जनार्दन पाण्डेय | Updated: September 12, 2018 17:41 IST2018-09-12T16:52:22+5:302018-09-12T17:41:16+5:30

Assembly Elections: अमित शाह के अनुसार कोई विधायक, कोई मंत्री या कोई मुख्यमंत्री चुनाव नहीं लड़ रहा है। प्रदेश में चुनाव केवल बीजेपी लड़ रही है।

BJP will not announce any CM face in upcoming assembly polls | शिवराज-रमन नहीं होंगे CM चेहरा, इनके नाम पर तीनों राज्यों में वोट मांगेगी BJP

शिवराज-रमन नहीं होंगे CM चेहरा, इनके नाम पर तीनों राज्यों में वोट मांगेगी BJP

जयपुर, 12 सितंबरः भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष अमित शाह ने यह साफ कर दिया है कि आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी कहीं भी मुख्यमंत्री उम्मीदवार की घोषणा नहीं करेगी। मंगलवार को राजस्‍थान की राजधानी जयपुर में चुनाव प्रचार के लिए गए बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, 'बीजेपी लोगों से नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट मांगेगी। साथ ही लोगों से उन्हें लोकसभा में दोबारा मौका देने की भी मांग करेगी।'

अमित शाह ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा, 'आप लोगों के बीच जाएं और पीएम मोदी के नाम पर वोट मांगे, मुझे भरोसा है कि पीएम मोदी के नाम पर चुनाव लड़कर बीजेपी को जीत हासिल होगी।' उनके अनुसार कोई विधायक, कोई मंत्री या कोई मुख्यमंत्री चुनाव नहीं लड़ रहा है। प्रदेश में चुनाव केवल बीजेपी लड़ रही है, केवल पार्टी कार्यकर्ता चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं और जनता से कहा कि कि पीएम मोदी दोबारा पीएम बनने जा रहे हैं। साथ ही तीनों राज्यों के चुनाव बीजेपी फिर से जीतने जा रही है।

उल्लेखनीय है कि इसी साल दिसंबर तक तीन राज्यों में चुनाव की उम्मीद जताई जा रही है। लेकिन बीच में एक ऐसा दौर भी आया जब बीजेपी ने राज्यों और लोकसभा चुनाव 2019 को एक साथ कराने की संस्तुति की। इसके बाद से ऐसी संभावनाएं भी जताई जा रही हैं कि अब इन राज्यों के चुनाव अगले साल तक टल भी सकते हैं।

लेकिन तीनों ही राज्यों की प्रमुख पा‌‌‌र्टियां बीजेपी, कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) चुनावों की पूरी तैयारी में पूरे दमखम के साथ लग गई हैं। अमित शाह ने 11 सितंबर को राजस्‍थान का दौरा किया। इसमें उन्होंने मध्य प्रदेश के दो बार के सीएम शिवराज सिंह चौहान और छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह और राजस्‍थान की धाकड़ नेता वसुंधरा राजे सिंधिया को सीएम कैंडिडेट नहीं बताया। उनके अनुसार बीजेपी ये चुनाव भी नरेंद्र मोदी के चेहरे पर ही लड़ेगी।

English summary :
Bharatiya Janata Party (BJP) president Amit Shah has made it clear that the party will not announce the Chief Minister candidate face anywhere in the upcoming assembly elections. The BJP president, who was campaigning in Rajasthan said that BJP will ask people to vote on Narendra Modi's name. Amit Shah will also demand from the people to give him a chance in the Lok Sabha again in the upcoming Lok Sabha Elections 2019.


Web Title: BJP will not announce any CM face in upcoming assembly polls

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे