लाइव न्यूज़ :

राज्यसभाः नवनिर्वाचित भाजपा सांसदों से मिले पीएम मोदी, न सिर्फ सदन बल्कि जनता के बीच भी प्रभावशाली बनें

By भाषा | Updated: July 22, 2020 19:48 IST

सांसदों के साथ अपने संवाद की तस्वीर साझा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह सांसदों का एक ऐसा समूह है जो विविधता को दर्शाता है। निश्चित तौर पर संसदीय कार्यवाही में वे अपना प्रभावी योगदान देंगे।

Open in App
ठळक मुद्देराज्यसभा के लिए नवनिर्वाचित भाजपा सांसदों से मेरा संवाद शानदार रहा। जन सेवा के प्रति उनके विचार और जुनून के बारे में जानकर मुझे बेहद प्रसन्नता हुई।सांसदों से कहा कि वे लगातार जनता के संपर्क में बने रहें और सोशल मीडिया के साथ-साथ अत्याधुनिक तकनीक को अपनाएं।सांसदों से मैंने अनुरोध किया कि वे नीतिगत मुद्दों पर खुद को अपडेट रखें। साथ ही इस बात पर भी जोर दिया कि वे सदन के साथ ही जमीन पर जनता के बीच प्रभावशाली बनें।

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राज्यसभा के लिए नवनिर्वाचित भाजपा सांसदों से संवाद कायम करते हुए इस बात पर जोर दिया कि वे न सिर्फ सदन में बल्कि जनता के बीच भी अपनी प्रभावी भूमिका का निर्वाह करें।

राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने आज उच्च सदन के नवनिर्वाचित 45 सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी । इनमें से 17 सदस्य भाजपा के थे। पार्टी के एक सांसद पहले ही शपथ ले चुके हैं। मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘सांसदों से मैंने अनुरोध किया कि वे नीतिगत मुद्दों पर खुद को अपडेट रखें। साथ ही इस बात पर भी जोर दिया कि वे सदन के साथ ही जमीन पर जनता के बीच प्रभावशाली बनें।’’

उन्होंने सांसदों से कहा कि वे लगातार जनता के संपर्क में बने रहें और सोशल मीडिया के साथ-साथ अत्याधुनिक तकनीक को अपनाएं। उन्होंने कहा, ‘‘राज्यसभा के लिए नवनिर्वाचित भाजपा सांसदों से मेरा संवाद शानदार रहा। जन सेवा के प्रति उनके विचार और जुनून के बारे में जानकर मुझे बेहद प्रसन्नता हुई। ’’

सांसदों के साथ अपने संवाद की तस्वीर साझा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह सांसदों का एक ऐसा समूह है जो विविधता को दर्शाता है। निश्चित तौर पर संसदीय कार्यवाही में वे अपना प्रभावी योगदान देंगे।

भाजपा के पांच सदस्यों को कर्नाटक विधान परिषद का सदस्य नियुक्त किया गया

राज्य सरकार की सिफारिश के बाद बुधवार को भाजपा के पांच नेताओं को कर्नाटक विधान परिषद का सदस्य बनाया गया। राज्यपाल वजुभाई वाला ने सी पी योगेश्वर, ए एच विश्वनाथ, भारती शेट्टी, शांताराम बुदना सिद्दी और डॉ तलवार सबन्ना को कर्नाटक विधान परिषद का सदस्य नियुक्त किया।

विश्वनाथ जनता दल (सेक्यूलर) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष थे लेकिन अब वे भाजपा के साथ हैं। उन्होंने गठबंधन सरकार को खत्म करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। हालांकि वे पिछले साल दिसंबर में हुनासुरु विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव हार गए थे। भाजपा के सूत्रों ने कहा कि हाल ही में विधान परिषद के सदस्य (एमएलसी) के चुनाव में, उन्हें टिकट नहीं दिया गया था।

योगेश्वर ने पिछले साल कभी जनता दल (सेक्यूलर) का गढ़ रहे केआर पेट उपचुनाव जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। शांताराम बुदना सिद्दी,सिद्दी आदिवासी समुदाय से हैं। आरएसएस नेता वदिराज ने पीटीआई-भाषा को बताया कि शांताराम कर्नाटक विधानमंडल में चुने जाने वाले पहले सिद्दी हैं। वह वनवासी कल्याण आश्रम के प्रदेश सचिव हैं। भारती शेट्टी भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष हैं, जबकि डॉ तलवार सबन्ना एक लेखक, विचारक और अर्थशास्त्री हैं। 

टॅग्स :संसदभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)नरेंद्र मोदीअमित शाहमध्य प्रदेशज्योतिरादित्य सिंधियाकर्नाटकबिहार
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा