लाइव न्यूज़ :

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का ऐलान, बिहार में जेडीयू-बीजेपी और एलजेपी मिलकर लड़ेंगे चुनाव

By अनुराग आनंद | Updated: August 23, 2020 14:59 IST

Open in App
ठळक मुद्देजेपी नड्डा राजस्थान बीजेपी कार्यकर्ताओं को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित कर रहे थे।जेपी नड्डा ने राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार पर निशाना साधा है।भाजपा अध्यक्ष ने साफ कर दिया है कि एलजेपी व जेडीयू के साथ ही BJP बिहार में चुनाव लड़ने जा रही है।

नई दिल्ली: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार के भाजपा प्रदेश के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में भारतीय जनता पार्टी, जनता दल (यूनाइटेड) और लोक जनशक्ति पार्टी मिलकर चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे। जेपी नड्डा ने कहा कि हमें न केवल बीजेपी बल्कि अपने सहयोगी दलों को भी लेकर चलना है।  

इसके साथ ही जेपी नड्डा ने कहा कि बिहार में एनडीए सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा। इस तरह भाजपा अध्यक्ष ने साफ कर दिया है कि एलजेपी व जेडीयू के साथ ही पार्टी चुनाव लड़ने जा रही है। इससे एलजेपी के एनडीए गठबंधन से अलग जाने को लेकर जो अटकलें लगाई जा रही थी, उसे फिलहाल जेपी नड्डा ने खारिज कर दिया है। जेपी नड्डा ने तीनों ही दल के कार्यकर्ताओं को मिलकर चुनाव की तैयारी करने के लिए कहा है। 

जेपी नड्डा ने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत पर भी साधा निशाना-

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार (23 अगस्त) को राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार पर निशाना साधा है। दरअसल, जेपी नड्डा राजस्थान बीजेपी कार्यकर्ताओं को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित कर रहे थे। इससे पहले उन्होंने बिहार बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी की डिजिटल बैठक को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संबोधित किया।

जेपी नड्डा ने कहा, 'गहलोत सरकार अकर्मण्य सरकार साबित हुई है। अपनी राजनीति चमकाने के सिवाय इन्होंने कोई काम नहीं किया। आज जिस तरह से अपराध बढ़ रहे हैं वो इस बात का सूचक है कि प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं है।'

नीतीश जी के द्वारा किए गए कार्य को भी नीचे तक ले जाना है-

जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश को फैलाने का आह्वान करते हुए कहा, 'मोदी जी का संदेश पहुंचाना है, भारत सरकार का संदेश भी पहुंचाना है और राजग द्वारा... नीतीश जी के द्वारा किए गए कार्य को भी नीचे तक ले जाना है। नीतीश जी के नेतृत्व में हम अगले चुनाव में जा रहे हैं। हम सबको पूरी ताकत के साथ लगना है और मोदी जी की योजनाओं को जनता तक पहुंचाना है।' 

विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए भाजपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि न तो उनके पास कोई विचार है और न ही कोई दृष्टि। उन्होंने कहा, ‘‘मैं विपक्ष पर कोई कटाक्ष करूं इसकी कोई जरूरत नहीं है। लेकिन इतना जरूर कहूंगा कि बिहार या अन्य स्थानों पर उसकी ताकत खत्म हो गई है। विपक्ष के पास न कोई ताकत है, न विचार है, न दृष्टि है और ना ही मन में कोई संकल्प है। 

टॅग्स :बिहारजेपी नड्डाबिहार विधान सभा चुनाव २०२०भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)नीतीश कुमार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतBihar: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्षी दल राजद को लिया निशाने पर, कहा- बालू माफिया की छाती पर बुलडोजर चलाया जाएगा

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा