दिल्ली हिंसा पर पूछे गए सवालों पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने साधा मौन, प्रश्नों को किया नजरअंदाज

By भाषा | Updated: February 28, 2020 13:58 IST2020-02-28T13:58:44+5:302020-02-28T13:58:44+5:30

जब एक पत्रकार ने दिल्ली में हिंसा पर नड्डा से प्रतिक्रिया मांगी तो उन्होंने चुप रहना ही बेहतर समझा।

BJP president Jai Prakash Nadda avoids questions related to northeast Delhi violence | दिल्ली हिंसा पर पूछे गए सवालों पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने साधा मौन, प्रश्नों को किया नजरअंदाज

दिल्ली हिंसा पर पूछे गए सवालों को जेपी नड्डा ने नहीं दिया जवाब

Highlightsहिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का हाल जानने उनके आवास पहुंचे भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डाइस दौरान पत्रकार ने दिल्ली हिंसा पर सवाल किए तो नड्डा ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी

भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने उत्तर पूर्व दिल्ली में हिंसा के संबंध में यहां शुक्रवार को मीडिया के सवालों को नजरअंदाज किया। हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरभद्र सिंह के आवास होली लॉज पर यहां अनौपचारिक बातचीत के दौरान जब एक पत्रकार ने दिल्ली में हिंसा पर नड्डा से प्रतिक्रिया मांगी तो उन्होंने चुप रहना ही बेहतर समझा।

नड्डा प्रश्न का उत्तर दिए बिना अपने वाहन की ओर बढ़ गए। उत्तर पूर्व दिल्ली में साम्प्रदायिक हिंसा में अब तक कुल 39 लोग मारे जा चुके हैं और 200 से अधिक लोग घायल हैं। नड्डा अपने गृह राज्य के दो दिवसीय दौरे में शुक्रवार सुबह सिंह के आवास पर उनका हाल-चाल जानने गए। नड्डा के साथ राज्य के शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने भी पूर्व मुख्यमंत्री, उनकी पत्नी प्रतिभा सिंह और बेटे विक्रमादित्य से पूछा कि वीरभद्र सिंह के स्वास्थ्य के बारे में पीजीआई चंडीगढ़ के चिकित्सकों ने क्या कहा है।

सिंह को कुछ महीनों पहले शिमला के आईजीएमसी अस्पताल और चंडीगढ़ के पीजीआई में कुछ सप्ताह भर्ती रखा गया था। नड्डा ने मुलाकात के बाद मीडिया से कहा, ‘‘मैं व्यस्त होने के कारण उस समय वीरभद्र का हाल-चाल नहीं ले सका था, जब वे पीजीआई में भर्ती थे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह उसके बाद शिमला की मेरी पहली यात्रा है, इसलिए मैं उनका हाल-चाल जानने उनके आवास आया।’’ नड्डा ने कहा, ‘‘ मेरे वीरभद्र से उस समय से निकट संबंध हैं जब वह 1993 में मुख्यमंत्री और मैं राज्य विधानसभा में विपक्ष का नेता था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वीरभद्र का हिमाचल की राजनीति में अपना स्थान है। उनका स्वास्थ्य अब कुशल है। वह सक्रिय हैं। ईश्वर उन्हें लंबी आयु एवं स्वस्थ जीवन दे।’’ 

Web Title: BJP president Jai Prakash Nadda avoids questions related to northeast Delhi violence

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे