नई दिल्ली, 17 मार्च: आंध्र प्रदेश के भाजपा नेताओं ने शनिवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की है। आंध्र प्रदेश के नेताओं के साथ हुई इस मीटिंग में भाजपा के नेशनल जनरल सेक्रेटरी राम माधव भी मौजूद थे। बैठक से निकलने के बाद भाजपा नेता राम माधव ने मीडिया से बात की है। उन्होंने कहा- 'हम एक प्रस्ताव पारित करेंगे, जिसमें आंध्र के मुख्यमंत्री द्वारा उठाए गए मुद्दों पर अपनी बात रखेंगे। हम लोगों भी आंध्र प्रदेश के लोगों के लिए उतना ही समर्पित हैं, जितना की मुख्यमंत्री। हम आंध्र प्रदेश को लोगों को समझाएंगे कि पिछले साल में हमने वहां के लोगों के लिए क्या किया है। हम उन्हें विशेष राज्य के दर्जा से भी ज्यादा देना चाहते हैं।'
तेलगु देशम पार्टी का भाजपा के साथ वापस आने के सवाल पर भाजपा नेता राम माधव ने कहा कि ये तो आप सबको टीडीपी से पूछना चाहिए कि वो भाजपा के साथ आना चाहती है की नहीं।
विशेष राज्य की मांग को लेकर टीडीपी ने भाजपा से अलग हो गई है। 16 मार्च (शुक्रवार) को अमरावती में हुई टीडीपी की पोलित ब्यूरो की बैठक में एनडीए से अलग होने का फैसला किया गया। चंद्रबाबू नायडू की तेलगु देशम पार्टी ने मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर भी आ रही है। इसके पहले टीडीपी ने वाईएसआर कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन का ऐलान किया था। टीडीपी के इस प्रस्ताव को कांग्रेस, एआईएडीएमके और सीपीआईएम ने भी समर्थन की घोषणा कर दी है। वहीं, ममता बनर्जी ने भी इस फैसले का स्वागत किया है।