आंध्र प्रदेश के नेताओं के साथ अमित शाह ने की बैठक, TDP की वापसी पर बोले राम माधव- उन्हीं से पूछिए
By भारती द्विवेदी | Updated: March 17, 2018 18:41 IST2018-03-17T18:41:51+5:302018-03-17T18:41:51+5:30
हम आंध्र प्रदेश को लोगों को समझाएंगे कि पिछले साल में हमने वहां के लोगों के लिए क्या किया है। हम उन्हें विशेष राज्य के दर्जा से भी ज्यादा देना चाहते हैं।

आंध्र प्रदेश के नेताओं के साथ अमित शाह ने की बैठक, TDP की वापसी पर बोले राम माधव- उन्हीं से पूछिए
नई दिल्ली, 17 मार्च: आंध्र प्रदेश के भाजपा नेताओं ने शनिवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की है। आंध्र प्रदेश के नेताओं के साथ हुई इस मीटिंग में भाजपा के नेशनल जनरल सेक्रेटरी राम माधव भी मौजूद थे। बैठक से निकलने के बाद भाजपा नेता राम माधव ने मीडिया से बात की है। उन्होंने कहा- 'हम एक प्रस्ताव पारित करेंगे, जिसमें आंध्र के मुख्यमंत्री द्वारा उठाए गए मुद्दों पर अपनी बात रखेंगे। हम लोगों भी आंध्र प्रदेश के लोगों के लिए उतना ही समर्पित हैं, जितना की मुख्यमंत्री। हम आंध्र प्रदेश को लोगों को समझाएंगे कि पिछले साल में हमने वहां के लोगों के लिए क्या किया है। हम उन्हें विशेष राज्य के दर्जा से भी ज्यादा देना चाहते हैं।'
We will explain to the people of Andhra Pradesh the things we have done for them in last 4 years and things we will do. We are ready to do more than the special status: Ram Madhav, BJP National General Secretary after meeting of Andhra Leaders with BJP President Amit Shah pic.twitter.com/WtLrdDwWJG
— ANI (@ANI) March 17, 2018
तेलगु देशम पार्टी का भाजपा के साथ वापस आने के सवाल पर भाजपा नेता राम माधव ने कहा कि ये तो आप सबको टीडीपी से पूछना चाहिए कि वो भाजपा के साथ आना चाहती है की नहीं।
You will have to ask that to the Telugu Desam Party: Ram Madhav, BJP National General Secretary when asked if TDP will come back to NDA pic.twitter.com/2UR4k0P6TB
— ANI (@ANI) March 17, 2018
विशेष राज्य की मांग को लेकर टीडीपी ने भाजपा से अलग हो गई है। 16 मार्च (शुक्रवार) को अमरावती में हुई टीडीपी की पोलित ब्यूरो की बैठक में एनडीए से अलग होने का फैसला किया गया। चंद्रबाबू नायडू की तेलगु देशम पार्टी ने मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर भी आ रही है। इसके पहले टीडीपी ने वाईएसआर कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन का ऐलान किया था। टीडीपी के इस प्रस्ताव को कांग्रेस, एआईएडीएमके और सीपीआईएम ने भी समर्थन की घोषणा कर दी है। वहीं, ममता बनर्जी ने भी इस फैसले का स्वागत किया है।